Advertise here

Tiger shroff film Baaghi 4 teaser out | ‘बागी 4’ टीजर, टाइगर की दहाड़ या ‘एनिमल’ की गूंज?: दर्शकों को आई रणबीर की फिल्म की याद, लेकिन टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की खूनी जंग दमदार

Tiger shroff film Baaghi 4 teaser out | ‘बागी 4’ टीजर, टाइगर की दहाड़ या ‘एनिमल’ की गूंज?: दर्शकों को आई रणबीर की फिल्म की याद, लेकिन टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की खूनी जंग दमदार


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

कैसा है फिल्म का टीजर?

टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहते है ‘जरूरत और जरूरी में फर्क होता है। अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी।’ स्क्रीन पर फिल्म के विलेन संजय दत्त और हीरो टाइगर श्रॉफ को दिखाया जाता है। टीजर में न सिर्फ टाइगर और संजय दत्त के बीच, बल्कि हरनाज संधू और सोमन बाजवा के बीच भी जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिलता है।

एनिमल की कॉपी है फिल्म बागी का टीजर?

बागी 4’ के टीजर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन और संजय दत्त के खतरनाक विलेन अवतार की तारीफ कर रहा है। हालांकि अब सोशल मीडिया पर इस टीजर को लेकर एक बहस भी शुरू हो गई है कि क्या यह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की हूबहू कॉपी है? क्योंकि टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर उसमें दिखाए गए गाने और खून-खराबे वाले सीन लोगों को ‘एनिमल’ की याद दिला रहे हैं।

कब रिलीज होगी बागी 4

फिल्म बागी 4, 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। ‘बागी 4’, बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो पहले से कहीं ज्यादा दमदार एक्शन के साथ लौट रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed