Advertise here

Hansika Motwani cryptic post amid divorce rumours | तलाक की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी का क्रिप्टिक पोस्ट: कहा- इस साल वो सबक मिला जो मांगा नहीं था; 2020 में हुई थी शादी

Hansika Motwani cryptic post amid divorce rumours | तलाक की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी का क्रिप्टिक पोस्ट: कहा- इस साल वो सबक मिला जो मांगा नहीं था; 2020 में हुई थी शादी


59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही पति सोहेल कथूरिया से तलाक ले सकती हैं। इसी बीच हंसिका ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस साल उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी सीख मिली है।

दरअसल, 9 अगस्त को हंसिका का 34वां बर्थडे था। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें नीले समंदर की एक फोटो पोस्ट थी और कैप्शन में लिखा था, ‘बहुत विनम्र और शुक्रगुजार से भरी हुई। प्यार में लिपटी हुई, केक से सजी हुई और हर छोटे-छोटे पल के लिए आभारी। ये साल मेरे लिए वो सबक लेकर आया, जो मैंने नहीं मांगा था। और वो ताकत जो मुझे पता ही नहीं थी कि मेरे पास है। दिल भर गया। फोन भर गया। आत्मा को शांति मिली। इस खूबसूरत जन्मदिन के लिए सबका धन्यवाद।

पति संग नहीं रहतीं हंसिका मोटवानी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल कथूरिया से अलग रह रही हैं। हंसिका अब अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के पास शिफ्ट हो गए हैं।

हंसिका और सोहेल ने दिसंबर 2022 में शादी की थी। शुरुआत में यह कपल सोहेल के परिवार के साथ ही रहता था, लेकिन बड़ा परिवार के साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत होने के चलते दोनों उसी बिल्डिंग में एक अलग फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे। लेकिन फिर भी दोनों के बीच मनमुटाव बना रहा था।

हंसिका और सोहेल की शादी रियलिटी शो 'हंसिका की लव शादी ड्रामा' में दिखाई गई थी।

हंसिका और सोहेल की शादी रियलिटी शो ‘हंसिका की लव शादी ड्रामा’ में दिखाई गई थी।

हालांकि, अब तक दोनों की ओर से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिसमें शादी की तस्वीरें भी शामिल हैं।

बता दें, सोहेल की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम रिंकी बजाज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकी हंसिका की दोस्त थीं और कहा गया कि हंसिका ने अपनी दोस्त के एक्स-हसबैंड से शादी की। हालांकि, एक इंटरव्यू में हंसिका ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि सोहेल उनके भाई के अच्छे दोस्त हैं और उन्हें जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed