Advertise here

Amritsar Sukhwinder Singh Reach Gurdwara Shahid Ganj Sahib News Update | अमृतसर के गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब पहुंचे सुखविंदर सिंह: निशान साहिब की सेवा की, शाहरुख खान के गाने ‘छैया-छैया’ से पहचान मिली थी – Amritsar News

Amritsar Sukhwinder Singh Reach Gurdwara Shahid Ganj Sahib News Update | अमृतसर के गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब पहुंचे सुखविंदर सिंह: निशान साहिब की सेवा की, शाहरुख खान के गाने ‘छैया-छैया’ से पहचान मिली थी – Amritsar News



मशहूर गायक सुखविंदर सिंह गुरुद्वारा शहीद गंज में माथा टेकने पहुंचे।

अमृतसर में बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह गुरुद्वारा शहीद गंज में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने सिर पर नीली पगड़ी पहन गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश किया और अरदास की। गायक सुखविंदर सिंह ने अमृतसर में स्थित गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में माथा टेका।

.

वो बीती शाम निशान साहिब की सेवा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह सेवा का मौका मिला है। उन्होंने मन्नत मांगी थी यहां चोहला साहिब चढ़ाने की जिसे पूरा करने का आज मौका मिला है। सुखविंदर सिंह ने कहा कि जब इंसान को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने ओर अरदास करने का मौका मिलता है तो ही उसे गुड लक कहते हैं।

आज यहां आकर उन्हें निरोगी काया ओर बेहद सुकून महसूस हो रहा है जिसे वो शब्दों में बयान नहीं कर सकते। उन्होंने अपनी आने वाली प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जल्दी ही वो प्रभात फेरी के लिए गीत तैयार कर रहे है जो कि जागृति के नाम से होगा। सुखविंदर सिंह का जन्म अमृतसर में हुआ था और उन्हें पहचान शाहरुख खान की फिल्म के गीत छैया छैया से मिली थी। उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed