Advertise here

KK Menon seen in Congress’ ‘vote theft campaign’ | कांग्रेस के ‘वोट चोरी कैंपेन’ का हिस्सा नहीं केके मेनन: एक्टर बोले- मैंने इस एड में एक्ट नहीं किया, ये स्पेशल ऑप्स का फुटेज है

KK Menon seen in Congress’ ‘vote theft campaign’ | कांग्रेस के ‘वोट चोरी कैंपेन’ का हिस्सा नहीं केके मेनन: एक्टर बोले- मैंने इस एड में एक्ट नहीं किया, ये स्पेशल ऑप्स का फुटेज है


48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर केके मेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस के ‘वोट चोरी कैंपेन’ का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत केके मेनन दिखते हैं और फिर बाद में एक व्यक्ति ‘वोट चोरी कैंपेन’ के बारे में बात करते नजर आ रहा है। अब इस वीडियो पर केके मेनन ने अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘वोट चोरी कैंपेन’ का एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में एक्टर केके मेनन लोगों को जागरूक करते दिखे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत केके मेनन से होती है, जिसमें वो कैमरा की तरफ देखते हुए कहते हैं- ‘रुको रुको यार स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हो तो इसका मतलब क्या?’ वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ‘हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं जल्दी से कर आओ। कैंपेन से जुड़ने के लिए बायो में दी गई लिंक पर क्लिक करें।’

इसी पोस्ट पर केके मेनन ने कॉमेट कर सफाई दी है। वो कमेंट में लिखते हैं- ‘कृपया ध्यान दें कि मैंने इस एड में एक्ट नहीं किया है। मेरे स्पेशल ऑप्स प्रमोशन की एक क्लिप को बिना किसी परमिशन के एडिट और इस्तेमाल किया गया है।’

वोट चोरी कैंपेन क्या है?

हाल ही में कांग्रेस नेता और विपक्ष नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है। वो यह सब भाजपा के लिए कर रहा है। चुनाव में धांधली के दावों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने एक वेब पोर्टल शुरू किया था, जिसमें वे रजिस्ट्रेशन कर इलेक्शन कमीशन से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जवाबदेही की मांग कर सकते हैं। साथ ही, डिजिटल वोटर रोल की डिमांड कर सकते हैं।

केके मेनन की वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर हाल ही में नीरज पांडे की सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आए थे। ये सीरीज कोविड के दौरान आई ‘स्पेशल ऑप्स’ का सीक्वल था। लंबी चौड़ी स्टारकास्ट वाली इस सीरीज में केके मेनन रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के रोल में होते हैं। कहानी हिम्मत सिंह और उनके एजेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed