1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म ‘तेहरान’ में दिखेंगे। आजकल एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में ‘छावा’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों की पॉपुलैरिटी, सेंसरशिप और आजकल बनने वाली राष्ट्रवादी फिल्मों पर अपनी राय दी है।
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जॉन सेंसरशिप पर बात करते हुए कहा- ‘हमें सेंसरशिप की जरूरत है, लेकिन जिस तरह से इस कंट्रोल किया जा रहा है, उस पर थोड़ा सवालिया निशान है। वे हमारे साथ अच्छे रहे हैं, लेकिन मैं भी अपनी फिल्में जिस तरह से बनाता रहा हूं, उसके लिए जिम्मेदार रहा हूं। मैं राइट विंग या लेफ्ट विंग का नहीं हूं। मैं अराजनीतिक हूं। मेरे लिए चिंता की बात यह है कि दक्षिणपंथी फिल्मों को बहुत ऑडियंस मिलती है। तब एक फिल्मकार के रूप में आप खुद से पूछते हैं कि आप किस राह पर चलेंगे? क्या मैं कमर्शियल रास्ता अपनाऊंगा या अपनी बात पर अडिग रहूंगा? मैंने दूसरा रास्ता चुना है।’
फिल्म में जॉन के साथ नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘छावा’ या ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बनाने पर विचार करेंगे, तो जॉन ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने ‘छावा’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है, लेकिन मुझे पता है कि लोगों को यह पसंद आई है। लेकिन जब फिल्में अति-राजनीतिक माहौल में लोगों को प्रभावित करने के इरादे से बनाई जाती हैं और ऐसी फिल्मों को दर्शक मिल जाते हैं, तो यह मेरे लिए डरावना होता है। आपके सवाल का जवाब ये है कि नहीं, मुझे कभी भी ऐसी फिल्में बनाने का लालच नहीं हुआ और मैं कभी भी ऐसी फिल्में नहीं बनाऊंगा।’
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
जॉन की फिल्म तेहरान ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म साल 2012 में इजराइली राजनयिकों पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म में जॉन एसीपी राजीव कुमार का रोल निभा रहे हैं।