SAMGRA SHIKSHA PORTAL STUDNET UNMAP-TCkese karte he

 

 SAMGRA SHIKSHA PORTAL STUDNET UNMAP समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट अनमेप करना 

Samagra shiksha portal TC jari


मध्य प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के बच्चो को स्कूल में दर्ज करने हेतु आनलाईन सुविधा प्रदाय करते हुये शिक्षा पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें समग्र आईडी से प्रत्येक छात्र को मेंपिग कर नामांकन किया जाता है। उसी प्रकार जब छात्र स्कूल छोड़ता है तो उसे SAMGRA SHIKSHA PORTAL पर  STUDNET UNMAP/ TC की सुविधा भी दी गई है। जिससे बच्चा अन्य स्कूल में अपना नामांकन दर्ज कर सकता है। यदि किसी पूर्व की संस्था बच्चे को आनलाईन अनमेप नही किया जाता है तो वह अन्य स्कूल में आनलाईन दर्ज नही हो सकता है। इसी के साथ उक्त बच्चे की आनलाईन टीसी की प्रिंट निकाल कर प्रदाय की जा सकती है

 ONLINE TC KESE DARJ KARTE HE / STUDETN KO SHIKSHA PORTAL SE UNMAP KESE KARTE HE ?

तो आईये अब हम देखते है कि समग्र शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट अनमेप किस प्रकार किये जाते है तथा उनकी आनलाईन TC कैसे जनरेट करते है। 


सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल संकुल आपरेटर की (SSDPO)  आईडी एवं पासर्वड या संबंधित स्कूल के शिक्षक के आईडी पासवर्ड से लाॅगिन करना होगा। 

http://shikshaportal.mp.gov.in/login/Public/slogin.aspx?LogOut=1

लाॅगिन करने के बाद मेन मेन्यु में TRANSFER CERTIFICATE MANGMENT पर क्लिक करे। 

उसके बाद Request Transfer Certificate पर जाये। उसके बाद 1.1 Register request to change for Cancel Admission/ Issue TC of a Student  पर क्लिक। 

SAMGRA SHIKSHA PORTAL STUDNET UNMAP
SAMGRA SHIKSHA 

उसके बाद आपाके एकेडमीक ईयर और समग्र आईडी, केप्चर कोड एन्टर कर Get details for  Register request to change for Cancel Admission/ Issue TC of a Student    पर क्लिक करे संबंधित बच्चे की जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, केटेगरी और स्कूल का नाम और कक्षा आ प्रदशित होगी। पेज के अंत में केप्चर कोड डाल कर Register Request  Transfer Certificate  पर क्लिक करे। 

online tc kese darj karte he ya student ko unmpa kese karte he

SAMGRA SHIKSHA PORTAL SE ONLINE TRANSFER CERTIFICATE कैसे निकाले ?

समग्र शिक्षा पोर्टल पर TC की प्रिंट निकालने की सुविधा भी दी गई हे जिसे आप मेनुअल TC ना बना कर कम्पूटरीकृत प्रिंट भी निकाल सकते हे 

शिक्षा पोर्टल संकुल आपरेटर की (SSDPO) आईडी एवं पासर्वड या संबंधित स्कूल के शिक्षक के आईडी पासवर्ड से लाॅगिन करने के बाद  मेन मेन्यु में TRANSFER CERTIFICATE MANGMENT में Print Transfer Certificate (TC ) पर क्लीक करे अकडमीक ईयर और समग्र ID इंटर करे कैप्चर कोड डाले कर गेट डिटले स्टूडेंट पर क्लिक करने पर संबंधित स्टूडेंट की जानकारी सामने  जावेगी फिर कैप्चर कोड दाल कर Print Transfer Certificate पर क्लिक करे 




TC अगले पेज पर बन कर आजावेगी जो इस प्रकार दिखेगी 

समग्र पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड एवं मेंपिग करना।

FQA

1. शिक्षा पोर्टल पर अनमेप करने के बाद और कही से अप्रूवल लेना होता हे 

उत्तर :  नही शिक्षा पोर्टल  रिकवेस्ट डालने के बाद स्टूडेंट 24 घंटे बाद या अगले दिन पोर्टल अपडेट होने पर अनमेप हो जायेगा।

2. शिक्षा पोर्टल पर दुसरे जिले से आये स्टूडेंट को अनमेप किया बिना भी मैप  कर सकते हे 

उत्तर :  हा शिक्षा पोर्टल  जिले की ID और passward से किया जा सकता हे 

आपको यह जानकारी केसी लगी कमेंट जरूर करे  

 

One thought on “SAMGRA SHIKSHA PORTAL STUDNET UNMAP-TCkese karte he”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *