Gfms पोर्टल पर Guest faculty की जानकारी अपलोड करना
Guest faculty mp के लिए लोक शिक्षण द्वारा हाल में निर्देश जारी हुए हैं जिसमें लोक शिक्षक द्वारा निर्मित पोर्टल gfms पर पंजीकृत और ज्वॉइन अतिथि शिक्षक जो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हो गए उनकी जानकारी संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर दर्ज की जाना है ।
इस हेतु पोर्टल guset faculty पर निम्न अनूश्वर जानकारी दर्ज की जाना है
1. क्या आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा पात्रता परीक्षाओं पास कर ली गई।
2 यदि परीक्षा पास हो गए तो वर्ष
3 पात्रता परीक्षाओं पास का वर्ग
4आवेदक का कॉस्ट
5 आवेदक का जेंडर
6 उत्तीर्ण परीक्षा में प्राप्तांक
विकासखण्ड में कितने अतिथि शिक्षक पंजीकृत है इसकी सूची देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे अतिथि शिक्षक सूची