samsung galaxy s23 fe will launch on 4th october in india confirms company – Tech news hindi

सैमसंग का अपकमिंग डिवाइस Samsung Galaxy S23 FE पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में है। अगर आपको भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इस फोन को सैमसंग ‘The New Epic’ टैगलाइन से टीज कर रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा भी इस फोन में कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते है डीटेल। 

Samsung Galaxy S23 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Samsung Galaxy S23 फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी कुछ मार्केट्स में इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और कुछ में Exynos 2200 प्रोसेसर के लॉन्च कर सकती है। भारत की जहां तक बात है, तो उम्मीद की जा रही है कि यह यहां स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S23 फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। खास बात है कि फोन का फ्रंट कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। लीक की मानें तो फोन ऐंड्ऱॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा। कीमत की जहां तक बात है, तो फोन 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।

इस महीने आ रहे वनप्लस और सैमसंग के धांसू फोन, वीवो भी करेगा बड़ा धमाका

The Power of YouTube Videos 2023: First YouTube Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *