Infosys Share Latest News Today चौथी तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयरों में 4% की गिरावट, म्यूचुअल फंडों को 4,300 करोड़ रुपये का नुकसान

 

Infosys share latest News today : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 4.3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1402.10 रुपये पर पहुंच गए। इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को घटाया है, इसके बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाने का झटका अमेरिका में कंपनी के लिस्टेड शेयरों को भी लगा है, उनमें 6.5 पर्सेंट की गिरावट आई है। इंफोसिस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1672.45 रुपये है। 

कंपनी ने 1% घटाया रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस Infosys share latest News today

इंफोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के अपर इंड में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है और इसे 1-3.5 पर्सेंट से घटाकर 1-2.5 पर्सेंट कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20-22 पर्सेंट के इबिट मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखा है। इंफोसिस ने सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 7.7 बिलियन डॉलर वैल्यू की अब तक की हाइएस्ट डील्स हासिल करने के बाद भी अपने गाइडेंस बैंड को घटाया है। इंफोसिस की डील्स में से 48 पर्सेंट नई डील थीं।

इंफोसिस के गिरे शेयर, म्यूचुअल फंड को झटका Infosys Share Latest News Today

इंफोसिस के शेयरों में गिरावट आने से म्यूचुअल फंड्स को शुक्रवार को करीब 4300 करोड़ रुपये का झटका लगा है। करीब 460 म्यूचुअल फंड्स के पास इंफोसिस के संयुक्त रूप से 688.12 मिलियन शेयर या कंपनी में 18.63 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इंफोसिस के इन शेयरों की कुल वैल्यू 13 अक्टूबर को 96480 करोड़ रुपये रही। 12 अक्टूबर 2023 को इन शेयरों की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इन म्यूचुअल फंड्स में SBI म्यूचुअल फंड, UTI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

Share price of Suzlon Energy crash 5 percent today after delivered 243 percent return last 6 month – Business News India

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *