Anupamaa Upcoming शाह निवास में फिर आएंगी खुशियां

 

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी के मामले में लगातार टॉप पर बना हुआ है। शो में समर की मौत के बाद जो ड्रामा शुरू हुआ वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है। एक तरफ जहां समर का कातिल अभी तक बाहर आजाद घूम रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और वनराज शाह अभी तक अनुज कपाड़िया को ही अपने बेटे की वजह मान रहे हैं। हालांकि रुपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपकमिंग एपिसोड का हिंट मिल रहा है।

Anupamaa Upcoming आया रुपाली गांगुली का नया वीडियो

अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डिंपल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निशि सक्सेना और बरखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में रुपाली गांगुली को निशि और अश्लेशा के साथ बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है।

शाह निवास में फिर आएंगी खुशियां

वीडियो की शूटिंग शाह निवास में की गई है और बैकग्राउंड में दीवार पर समर की तस्वीर भी देखी जा सकती है जिस पर माला चढ़ी हुई है। घर की सजावट भी की गई है जिससे साफ पता चल रहा है कि शाह निवास में फिर एक बार खुशहाली भरा वक्त आने वाला है और फिर एक बार सभी लोग सेलिब्रेट करते दिखेंगे। अनुपमा ने कैप्शन में भी इसका हिंट दिया है। रुपाली गांगुली ने लिखा, “नवरात्रि का दूसरा दिन।”

शो में कमबैक करेंगी एक्ट्रेस जसवीर

बता दें कि अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक लाइव वीडियो शेयर करके बताया था कि शो में देविका कमबैक करने वाली हैं। सीरियल में अनुज कपाड़िया और अनुपमा की अच्छी दोस्त का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जसवीर कौर काफी वक्त के बाद शो में वापसी कर रही हैं।

News update taaza surkhiya न्यूज अपडेट ताजा सुर्खिया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *