शाला सिद्धि वेबसाइट पर डाटा एंट्री हेतु प्रक्रिया shala siddhi entry karne ki process
उपरोक्त कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों से सीखते हुए तथा शाला सिद्धि फ्रेमवर्क को आधार बनाते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राज्य की व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं के परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत शालाओं के मूल्यांकन और उन्नयन के लिए ‘हमारी शाला ऐसी हो’ कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में शालाओं के मूल्यांकन और उन्नयन की एक सकारात्मक परिकल्पना और पहल की गई। इस कार्यक्रम में सहभागी हो कर शालाएँ अपने आप को सक्षम करने के लिए स्वयं का सतत मूल्यांकन कर चिन्हित क्षेत्रों में शाला उन्नयन की कार्य-योजना के माध्यम से शाला का विकास कर सकेंगी।
शाला सिद्धि ऑफ़लाईन डाटा एंट्री फॉर्मेट
कड़ी मेहनत ही सफलता कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी