बेसलाईन टेस्ट की एन्ट्री कैसे करे BASELINE TEST KI ENTRY KESE KARE
बेसलाईन टेस्ट की एन्ट्री की प्रक्रिया BASELINE
TEST ENTRY KI PROCESS
1. सबसे पहले प्रधान पाठक को एम शिक्षा मित्र एप्प पर अपने युनिक आईडी एवं पासवर्ड से लागइन करना है।
2. उसके बाद दक्षता उन्नयन कार्यक्रम पर क्लिक करना है।
Basline-entry |
3. दक्षता उन्नयन कार्यक्रम मेन्यु में मास्टर डाटा डाउनलोड करना है।
4. मास्टर डाटा डाउनलोड करने के पश्चता दक्षता उन्नयन कार्यक्रम सब मेन्यु पर क्लिक करना होगा।
5. उसके पश्चात आपसे पूछा जायेगा क्या आप फुल प्रेश हेड मास्टर है या प्रभारी हेड मास्टर है दोनो में से आपका जो पद है उस पर क्लिक कर आगे बढ़े पर क्लिक करे।
6. उसके पश्चात आपको कक्षा का चयन करना है तथा कुल छात्र जिन्होने भाग लिया की संख्या दर्ज करना है।
7. उसके पश्चात आपके विषय का चयन करना है
8. तत्पश्चात शाला वार संकलन प्रपत्र अनुसार संबंधित विषय में बच्चो की स्थिति दर्ज करना है अगला (पर क्लिक करते हुये संबंधित विषय की जानकारी दर्ज करते हुये
9. अंत में सूरक्षित करें पर क्लिक करे।
10. तत्पश्चात उसी कक्षा के दूसरे विषय की एन्ट्री दर्ज करे ।
11. तत्पश्चात बैंक जा कर इसी प्रकार सभी कक्षाओ एवं विषय की जानकारी दर्ज करे।
12. जब सभी कक्षाओ एवं विषय की जानकारी दर्ज हो जाये तो दक्षता देखे पर क्लिक कर एक बार जानकारी चैंक कर लेवे।
13. जब सम्पूर्ण जानकारी सही हो तो दक्षता का डाटा सर्वर पर अपलोड करे पर क्लिक कर जानकारी सर्वर पर दर्ज कर देवे।
यह भी जाने
Unique id ka passward reste karna यूनिक आईडी का पासवर्ड रीसेट कैसे कैसे करे – New!
shiksha portal ddo wise list and student tracking
shiksha portal per out of state studnet ki maping
shiksha portal per result update, maping-समग्र पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड एवं मेंपिग करना।
shiksha portal per student ki profile update