udise plus portal पर किसी अन्य संस्था से आये बच्चो को जोड़ने हेतु का क्या कार्यवाही की जाने है इस लेख में आप उसके बारे में पढ़गे
- लॉगइन लिंक https://sdms.udiseplus.gov.in/p1/v1/login
- लॉगइन करने के बाद आपको 2023-24 क्लिक करना है उसके पश्चात आपको सत्र 2023-24 का डेसबोर्ड ओर उलटे हाथ पर ऑपशन दिखाई देगे।
udise plus portal Dropbox/Inactive Student List
- अन्य संस्था से आये बच्चे को यूडाईस प्लस पर एड करने हेतु सबसे पहले आपको बच्चे का PEN नंबर (Permanent Education Number) लगेगा जो आपको डॉप बाक्स में जा कर सर्च करना होगो।
- ड्राप बाक्स में जा कर आपको बच्चो जहा से आया है उस स्कुल का डाईस कोड दर्ज कर सर्च करना है यदि संस्था ने रिजल्ट अपडेशन में टीसी जारी की है तो वह बच्चे का नाम दिख जायेगा। यदि टीसी जारी नही की हो तो संबंधित संस्था को टीसी जारी करने हेतु कहे।
udise plus portal IMPORT MODULE
- बच्चे का PEN नंबर (Permanent Education Number) मिल जाने पर उसे किसी कागज पर नोट कर लेवें बच्चो को स्कुल में दर्ज करने हेतु आपको इंपोर्ट माड्यूल पर क्लिक करना होगा
- इंपोर्ट ऑपशन पर क्लिक करने के पश्चात बच्चे को दर्ज करने करने हेतु आपको बच्चे का नंबर और जन्म दिनंक डालकर गो पर क्लिक करना होगा। बच्चे की जानकारी चैक कर कक्षा सिलेक्ट कर बच्चे को संस्था में दर्ज करे | यदि जम्न दिनांक गलत बताये तो आप इस अनुसार देख सकते हैं
अन्य संस्था से आये बच्चे की जन्म दिनांक कैसे देखे
अन्य संस्था से आये बच्चे की ड्रॉप बाक्स से PEN नंबर सर्च करने के बाद यदि इंपोर्ट करते समय उसकी जम्न दिनंाक गलत बता रहा है तो वह देखने के लिए आपको Transfer Certificate Module पर क्लिक कर बच्चे का PEN नंबर दर्ज कर गो पर क्लिक कर आप उस बच्चे की जन्म तारीख देख सकते है।
udise plus portal Transfer Certificate Module
यदि किसी संस्था द्वारा त्रुटिवंश रिजल्ट अपडेट करते समय टीसी नही बताया गया वे Transfer Certificate Module पर क्लिक कर बच्चे का PEN नंबर दर्ज कर निम्न में से जो लागू हो उस पर क्लिक कर टीसी जारी कर सकते है।
Left School already with TC : Option to be marked for Students who have already taken Transfer Certificate (TC) and left from this School in academic year 2023-24
Issue New TC : Option to be marked for Students who have Applied for Transfer Certificate (TC) and TC to be issued for Academic year 2023-24 from this school
Mark Dropout : Option to be marked for Students who are known or unknown Dropout from this School. Definition of Dropout to be followed strictly in this case
Mark in-Active : Option to be marked when Student is Passed Away / Junk / Duplicate in this School.
यूडाईस प्लस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बच्चो की कक्षाउन्नत करना
युडाईस प्लस पर बच्चो की प्रोफाईल कैसे अपडेट करे।