Himachal FIR Demand against Farah Khan Dharamshala, called Holi festival Chhapris | फराह खान के खिलाफ धर्मशाला में FIR की मांग: होली को कहा था ​​​​​​​छपरियों का पर्व; एडवोकेट बोले-हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की – Dharamshala News

Himachal FIR Demand against Farah Khan Dharamshala, called Holi festival Chhapris | फराह खान के खिलाफ धर्मशाला में FIR की मांग: होली को कहा था ​​​​​​​छपरियों का पर्व; एडवोकेट बोले-हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की – Dharamshala News


बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान

बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक रियलिटी शो में होली को ‘छपरियों का त्योहार’ कहने पर हिमाचल के धर्मशाला पुलिस थाने में उन पर FIR की मांग की गई है। धर्मशाला के कुछ एडवोकेट बीती शाम को धर्मशाला पुलिस के पास शिक

.

धर्मशाला के एडवोकेट विश्वचक्षु ने बताया कि फराह खान की टिप्पणी से करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से फराह खान के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर युवाओं को ‘छपरी’ कहना अनुचित है।

धर्मशाला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे वकील

धर्मशाला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे वकील

कांगड़ा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया कि फराह खान को लीगल नोटिस पहले ही भेजा जा चुका है। नोटिस का जवाब आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फराह खान की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

20 फरवरी को टीवी शो में किया कमेंट

बता दें कि बीते 20 फरवरी को एक टीवी शो के एक एपिसोड के दौरान फराह ने यह बयान दिया था। इसके बाद हिंदू संगठन फराह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी फराह लगातार ट्रोल हो रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *