Advertise here

Abhishek was broken by the rejection, directors refused to launch him, said Don’t want the responsibility of launching Amitabh Bachchan’s son | रिजेक्शन से टूट गए थे अभिषेक: कई डायरेक्टर्स ने किया लॉन्च करने से इनकार, कहा- अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं ले सकते

Abhishek was broken by the rejection, directors refused to launch him, said Don’t want the responsibility of launching Amitabh Bachchan’s son | रिजेक्शन से टूट गए थे अभिषेक: कई डायरेक्टर्स ने किया लॉन्च करने से इनकार, कहा- अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं ले सकते


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Abhishek Was Broken By The Rejection, Directors Refused To Launch Him, Said Don’t Want The Responsibility Of Launching Amitabh Bachchan’s Son

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जल्द ही फिल्म कालीधर लापता में नजर आने वाले अभिषेक बच्चन ने बताया है कि कई डायरेक्टर्स ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने से इनकार कर दिया था। वजह थे अमिताभ बच्चन। वो लीगेसी काफी बड़ी थी, ऐसे में कोई भी अभिषेक को लॉन्च कर रिस्क नहीं लेना चाहता था। लगातार मिल रहे रिजेक्शन से अभिषेक बच्चन टूट गए थे।

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में करियर की शुरुआत में मिले रिजेक्शन पर कहा, ‘जब आप 21 साल के होते हैं तो जोश और उत्साह से भरे होते हैं। आप आसपास की बातें सुनते हैं कि अरे ये तो एक्टर बनेगे। ये तो बहुत बड़ी बात है। कहीं न कहीं आप उसमें फंस जाते हैं। फिर जब आप एक मींटिंग्स में जाते हैं और एक नहीं कई डायरेक्टर ये कहते हैं शुक्रिया, लेकिन कुछ नहीं हो सकता। विनम्रता से, बिना रूड हुए।’

आगे अभिषेक ने कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आता था। मुझे तब समझ आया, जब मैंने रिफ्यूजी साइन की। वो कहते थे कि हम अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं ले सकते। मैं समझ नहीं पाया, लेकिन जब मैंने काम करना शुरू किया और देखा कि मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री को-स्टार, डायरेक्टर्स के लिए क्या हैं। मैं कहता था कि मैं समझ सकता हूं। वो एक बहुत बड़ी हस्ती हैं कि लोगों के मन में उनके लिए बहुत प्यार और इज्जत है। ये बहुत अमेजिंग है। तो मैं समझ सकता हूं कि जब लोगों ने कहा कि इसे हम पर मत डालो। मैं समझ सकता हूं।’

अभिषेक ने आगे कहा, ‘लेकिन उस समय हम बहुत यंग होते हैं, लगता है कि हम तैयार हैं। क्या? नहीं? ठीक है। बुरा लगता है। यंग होते हैं। हमने दुनिया नहीं देखी होती। हम उसने समझदार नहीं होते, तो बुरा लगता है। ये बहुत दिल दुखाने वाला होता है।’

बताते चलें कि अभिषेक बच्चन जे.पी.दत्ता की फिल्म आखिरी मुगल से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म बंद पड़ गई थी। इसके बाद अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। अभिषेक की फिल्म कालीधर लापता 4 जुलाई को जी 5 पर रिलीज हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed