Advertise here

actor Bhuvan Arora reveals Sushant Singh Rajput was the first choice for the film Chandu Champion | कार्तिक नहीं सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे ‘चंदू चैंपियन’: एक्टर भुवन अरोड़ा का खुलासा, बोले- फिल्म की कहानी के राइट्स भी उनके पास थे

actor Bhuvan Arora reveals Sushant Singh Rajput was the first choice for the film Chandu Champion | कार्तिक नहीं सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे ‘चंदू चैंपियन’: एक्टर भुवन अरोड़ा का खुलासा, बोले- फिल्म की कहानी के राइट्स भी उनके पास थे


42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन साल 2024 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म को कार्तिक से पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे। इस बात का खुलासा खुद फिल्म में काम कर चुके एक्टर भुवन अरोड़ा ने किया है।

हिंदी रश से बातचीत में एक्टर भुवन अरोड़ा ने कहा, ‘मैंने चंदू चैंपियन नाम की एक फिल्म की थी। पहले इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे। फिल्म की कहानी के राइट्स भी उन्हीं के पास थे। उन्होंने ये राइट्स मुरलीकांत पेटकर जी से लिए होंगे। खुद मुरलीकांत सर ने भी अपने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं एक बार एयरपोर्ट पर सुशांत से मिला था, तब उन्होंने मुझे बताया था कि वह एक पैरालंपिक स्विमर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। हम दोनों को ही एक्टिंग बहुत पसंद थी और हम अक्सर इसके बारे में बात करते थे। हमने इस फिल्म को लेकर भी बातचीत की थी। हालांकि, फिर मेरे दिमाग से इस फिल्म का ख्याल निकल गया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तब मैंने मुरलीकांत सर का इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म पहले सुशांत करने वाले थे।’

भुवन ने आगे कहा, ‘लेकिन आप देखिए कि उस दौरान जब सुशांत थे तब मैं फिल्म का हिस्सा नहीं था। मगर बाद में मैं फिल्म का हिस्सा बना और सुशांत नहीं थे। लाइफ आपको कहीं से भी घुमाकर वहां ले ही आती हैं जहां आपको पहुंचना होता है।’

2024 में रिलीज हुई थी फिल्म

फिल्म चंदू चैंपियन में भुवन ने एक बॉक्सर करनैल सिंह का किरदार प्ले किया था, जो कार्तिक के साथ चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेता है। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed