45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल्कि कोचलिन इस वक्त अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में जूम को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे ‘देव डी’ के लिए क्रिटिक्स से उन्हें सराहना मिली थी लेकिन उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और स्क्रूटनी का भी सामना करना पड़ा।
कल्कि इंटरव्यू में ये भी बताती हैं कि कैसे देव डी के बाद एक पत्रकार ने उन्हें ‘रूसी मॉडल’ कह दिया था और इससे उन्हें बहुत ठेस पहुंची थी। वो यह भी बताती हैं कि फिल्म के प्रभाव के बावजूद, उन्हें उसके बाद दो साल तक कोई फिल्म काम नहीं मिला।
वो कहती हैं- ‘देव डी’ के बाद, मुझे अपने लुक के लिए इतनी आलोचना का सामना करना पड़ा कि मैं बदसूरत महसूस करने लगी थी। मैं मिरर में देखती थी और मुझे पता था कि मैं बदसूरत नहीं हूं। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है, मैं अपने पिक पर थी, मैं कितनी सुंदर दिखती थी। मैंने एजॉय क्यों नहीं किया? लेकिन कई बार ऐसा भी होता था जब मैं खुद को देखती और खुद को बहुत बदसूरत महसूस करती। सिर्फ इस बात से कि किसी ने मेरे दांतों के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी या कुछ ऐसा कह दिया कि तुम एक एक्टर कैसे हो सकते हो?’
इसी इंटरव्यू में उन्होंने करियर की शुरुआती दिनों में एक पत्रकार की ओर से की गई अनुचित कमेंट को भी याद किया। कल्कि बताती हैं- ‘किसी ने लिखा था कि मैं एक रूसी मॉडल की तरह हूं, जिसने आकर यह फिल्म की है। मैं इससे बहुत ज्यादा ऑफेंड हुई थी। सच में? आपको कैसे पता नहीं चला कि मेरा जन्म ऑरोविल में हुआ था? कृपया अपनी रिसर्च जरूर करें। तब मुझे एहसास हुआ कि बहुत से पत्रकार रिसर्च नहीं करते।’
बता दें कि कल्कि ये भी बात चुकी हैं उन्हें दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। इंडस्ट्री में उन्हें उनके लुक की वजह से बुरा फील कराया जाता था। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बोटॉक्स लेने की सलाह दी थी और ये सारी बातें ही बहुत कैजुअल तरीके से बोल दी जाती थीं।
एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें डायरेक्टर विष्णुवर्धन की तमिल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘नेसिप्पाया’ में देखा गया था। कल्कि जल्द ही इंग्लिश फिल्म ‘एम्मा एंड एंजेल’ में नजर आएंगी।