Advertise here

After Khatron Ke Khiladi, Asim will be removed from Battleground! After nasty fight with rubina dilaik | खतरों के खिलाड़ी के बाद बैटलग्राउंड से निकाले जाएंगे आसिम!: सेट में रुबीना दिलैक के लिए कहे अपशब्द, झगड़ा बढ़ने पर बंद करनी पड़ी शूटिंग

After Khatron Ke Khiladi, Asim will be removed from Battleground! After nasty fight with rubina dilaik | खतरों के खिलाड़ी के बाद बैटलग्राउंड से निकाले जाएंगे आसिम!: सेट में रुबीना दिलैक के लिए कहे अपशब्द, झगड़ा बढ़ने पर बंद करनी पड़ी शूटिंग


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद अब आसिम रियाज को टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड से भी निकाला जा सकता है। कुछ समय पहले ही शो में उनका और रुबीना दिलैक का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम रियाज के बर्ताव के चलते उन्हें बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है।

हाल ही में आई इंडिया टुडे की रिपोर्ट ने शो से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि 16 अप्रैल को शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और रुबीना दिलैक की बहस हुई थी। शुरुआत में तो ये एक नॉर्मल झगड़ा लग रहा था, लेकिन फिर लड़ाई काफी बढ़ गई। आसिम ने झगड़े के बीच रुबीना दिलैक को अपशब्द करे और उनका अपमान किया, जबकि रुबीना, आसिम और अभिषेक का झगड़ा सुलझाने के लिए आई थीं। झगड़ा बढ़ता गया और सभी गुस्से में अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए। इस झगड़े का असर शो के प्रोडक्शन में भी पड़ा। मेकर्स को शो की शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, आसिम ने गुस्से में मेकर्स से छोड़ने की जिद की। उन्हें समझाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं रुबीना ने इस झगड़े पर सिर्फ इतना कहा कि सब ठीक है।

झगड़े की खबरों के बीच रुबीना ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की हैं।

रोहित शेट्टी से झगड़ा करने पर खतरों के खिलाड़ी से निकाले गए

बताते चलें कि बीते साल आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। आसिम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन उन्हें बीच शो से ही निकाल दिया गया था। बता दें कि शो की शूटिंग रोमानिया में हुई थे। एक स्टंट शो के बाद आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। जब शो के होस्ट आसिम को काबू करने पहुंचे तो वो रोहित से भी झगड़ पड़े। बुरा बर्ताव करने पर आसिम को शो से निकाल दिया गया था।

आसिम रियाज को बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी। शो में उनका और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जबकि आसिम रियाज रनर-अप रहे थे। इसके बाद वो कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed