Advertise here

Ahaan-Aneet’s chemistry was seen in ‘Saiyara’ success bash | ‘सैयारा’ सक्सेस बैश में दिखी अहान-अनीत की केमिस्ट्री: एक-दूसरे में खोये नजर आए दोनों, फैंस बोले- ‘सब कुछ साफ-साफ दिख रहा’

Ahaan-Aneet’s chemistry was seen in ‘Saiyara’ success bash | ‘सैयारा’ सक्सेस बैश में दिखी अहान-अनीत की केमिस्ट्री: एक-दूसरे में खोये नजर आए दोनों, फैंस बोले- ‘सब कुछ साफ-साफ दिख रहा’


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अहान पांडे और अनीत पड्डा-स्टारर ‘सैयारा’ अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। फिल्म के दोनों लीड स्टार भी लगातार सुर्खियों में है। फिल्म की सफलता पर 9 अगस्त को मुंबई में पार्टी का आयोजन किया गया। ‘सैयारा’ की सक्सेस बैश में डायरेक्टर मोहित सूरी, अहान-अनीत के अलावा सैयारा टीम और उनके परिवार वाले भी शामिल हुए। पार्टी की फोटो और कई वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लेकिन अहान और अनीत की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री डेटिंग की अफवाहों को भी हवा दे रही है।

वायरल वीडियो में अनीत वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, अहान ब्लैक जींस, टीशर्ट और ब्लू जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक क्लिप में, अहान केक काटने की तैयारी करते हुए अनीत के कान में कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक दूसरे क्लिप में अहान अनीत के सिर पर किस करते भी नजर आ रहे हैं। सैयारा टीम रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ पर डांस करते नजर आई। फिर अहान और अनीत डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ मिलकर केक काटते हैं।

पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक को साथ गुनगुनाया।

पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को साथ गुनगुनाया।

पार्टी में दोनों की केमिस्ट्री देख एक एक्स यूजर ने लिखा- ‘मुझे उनकी हर बात पसंद है। उम्मीद है कि वे कभी नहीं बदलेंगे और आर्टिस्ट के तौर पर निखरते रहेंगे। बॉक्स ऑफिस पर ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में, सक्सेस पार्टी और बेहतरीन फिल्में। भगवान उन्हें हमेशा खुश रखे।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘आखिरकार…वे बिल्कुल कृष और वाणी कोडेड लग रहे हैं।’ वहीं, एक फैन ने दोनों की केमिस्ट्री पर लिखा- ‘अनीत और अहान..दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री बोलती है। अब सब कुछ क्रिस्टल क्लियर है।’

पार्टी में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और अहान की मां डियाना पांडे के साथ अनीत पड्डा।

पार्टी में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और अहान की मां डियाना पांडे के साथ अनीत पड्डा।

पार्टी से पहले अहान और अनीत को कार में एक साथ घूमते भी देखा गया था। उन्होंने कुछ फैंस के साथ पोज भी दिए। वहीं, एक वीडियो में अनीत और अहान पैपराजी के साथ मस्ती करते दिखे। फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो ये फिल्म 18 जुलाई को थियेटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू जोड़ी के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बन गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed