Advertise here

Akshay Kumar’s niece surrounded by paparazzi | अक्षय कुमार की भांजी को पैपराजी ने घेरा: फोन लेकर नाओमिका के पीछे दौड़े पैप्स, यूजर्स बोले- ‘इनके लिए जया बच्चन ही ठीक’

Akshay Kumar’s niece surrounded by paparazzi | अक्षय कुमार की भांजी को पैपराजी ने घेरा: फोन लेकर नाओमिका के पीछे दौड़े पैप्स, यूजर्स बोले- ‘इनके लिए जया बच्चन ही ठीक’


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टार और स्टार किड को लेकर पैपराजी का रवैया अक्सर विवादों में रहता है। हाल ही में दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन के साथ पैपराजी का बिहेवियर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया। दरअसल, 7 अगस्त को नाओमिका मुंबई में स्पॉट हुईं। वायरल वीडियो में वो एक स्टोर से निकलते दिखीं। जैसे ही पैपराजी की नजर उन पर पड़ती है, वो नाओमिका के पीछे पड़ जाते हैं।

पैप्स को देख नाओमिका काफी असहज हो जाती हैं। वो बार-बार उनसे बचने की कोशिश करती हैं लेकिन पैपराजी उन्हें चारों तरफ से घेरे नजर आते हैं। वो तेजी से अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हैं, तभी पैपराजी अपना मोबाइल फोन लेकर उनके पीछे दौड़ने लगते हैं। उनकी इस हरकत से नाओमिका के चेहरे पर असहजता साफ दिखने लगती है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव के साथ नाओमिका।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव के साथ नाओमिका।

अब पैपराजी की इस हरकत पर इंटरनेट यूजर्स जमकर उन्हें लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘इन्हें ट्रैक पर लाने के लिए जया बच्चन की जरूरत है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ये पैप्स कितने घटिया हैं। तमीज नाम की चीज ही नहीं है इनमें।’ एक यूजर ने प्राइवेसी का सवाल उठाते हुए लिखा- ‘उन्हें इस तरह मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने की अनुमति कौन देता है?’ वहीं एक यूजर ने इसे पूरी तरह से हैरेसमेंट बताया है।

बता दें कि नाओमिका दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी अपने पेरेंट्स और बहन ट्विंकल के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में आईं थीं। उन्होंने साल 1999 में ‘प्यार में कभी-कभी’ से अपना डेब्यू किया था।

साल 1999 से 2004 तक वो ‘जिस देश में गंगा रहती है’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, पेरेंट्स की तरह उन्हें इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 2003 में रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की और लंदन में बस गईं। दोनों के दो बच्चे हैं। नाओमिका उनकी बेटी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed