Advertise here

Allu Arjun Birthday Interesting Facts; Nayanthara Ram Charan | Pushpa 2 | अल्लू अर्जुन @43, नयनतारा ने सरेआम की थी बेइज्जती: डेब्यू फिल्म के बाद बेरोजगार थे, प्यार में धोखा मिला तो राम चरण से की लड़ाई

Allu Arjun Birthday Interesting Facts; Nayanthara Ram Charan | Pushpa 2 | अल्लू अर्जुन @43, नयनतारा ने सरेआम की थी बेइज्जती: डेब्यू फिल्म के बाद बेरोजगार थे, प्यार में धोखा मिला तो राम चरण से की लड़ाई


14 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक
अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 चेन्नई में हुआ था। - Dainik Bhaskar

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 चेन्नई में हुआ था।

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अल्लू अर्जुन ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश के फेवरेट स्टार बन चुके हैं। एक्टर ने मात्र दो साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म ‘विजेता’ से डेब्यू किया। इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कमल हासन की फिल्म ‘स्वाति मुथ्यम’ में नजर आएं, लेकिन सही मायने में पहचान फिल्म ‘आर्या’ से मिली। इसी फिल्म से अल्लू अर्जुन का स्टारडम शुरू हुआ। इसी फिल्म से उनके पैन इंडिया स्टार बनने की नींव पड़ी। ‘आर्या’ के डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर ‘पुष्पा’ बनाई और यह उनके करियर की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है।

आज अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से..

अल्लू अर्जुन के दादा एक्टर और पिता प्रोड्यूसर

अल्लू के दादा अल्लू रामालिंगय्या 70-80 के दशक में तेलुगु इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रहे। उन्होंने कनका रत्नम से शादी की। उनके दो बच्चे हुए। बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उन्होंने निर्मला से शादी की, जिससे तीन बेटे अल्लू वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीष हुए।

बड़े भाई बिजनेसमैन, छोटे भाई एक्टर

अल्लू के बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंडस्ट्री में एक्टर रहे और अब बिजनेसमैन हैं। वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री में बतौर एक्टर एक्टिव हैं। अल्लू ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की। अल्लू और स्नेहा दो बच्चों के माता-पिता बने। इनकी एक बेटी अरहा और एक बेटा अयान है।

चिरंजीवी परिवार से खास कनेक्शन

अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है। इस तरह चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा हुए। चिरंजीवी के सगे भाई पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू हैं। इस वजह से पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू भी अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं। चिरंजीवी के बेटे राम चरण, नागेंद्र बाबू के बच्चे एक्टर वरुण तेज और निहारिका, चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे धर्म तेज और वैष्णव तेज,अल्लू के कजिन लगते हैं।

सबसे बड़ा फिल्मी परिवार फिर भी रहे बेरोजगार

अल्लू अर्जुन जब दो साल के थे तब उन्होंने अपने फूफा चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म ‘विजेता’ में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। लीड एक्टर के तौर पर 2003 में तेलुगु फिल्म ‘गंगोत्री’ से शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद एक्टर को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई और काफी समय तक बेरोजगार रहें। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने चेन्नई में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान कहा था- मैंने राघवेंद्र राव गारू की फिल्म ‘गंगोत्री’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था।

फिल्म हिट फिल्म रही, लेकिन एक एक्टर के रूप में डिलीवर नहीं कर पाया। इस फिल्म की रिलीज के बाद किसी ने मुझे काम नहीं दिया। तब डायरेक्टर सुकुमार मेरे पास ‘आर्या’ लेकर आए। उसके बाद मैंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुकुमार का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

‘पुष्पा: द राइज’ ने बनाया पैन इंडिया स्टार

बता दें कि ‘आर्या’ के बाद डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर ‘आर्या 2’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ बनाई। ‘पुष्पा’ ने अल्लू अर्जुन को जहां पैन इंडिया स्टार बना दिया। वहीं, ‘पुष्पा 2:’ अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के समय खूब विवादों में रहें

‘पुष्पा 2: द रूल’ जहां अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी सफल फिल्म रही, वहीं इस फिल्म की वजह से काफी विवाद भी हुए। हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन, थिएटर और सुरक्षा एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई। इससे पहले उनकी फिल्म के गाने के बोल और ‘आर्मी’ शब्द पर विवाद हुआ था।

गिरफ्तारी को फूफा पवन कल्याण ने सही ठहराया था

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के समय संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को सही बताया था। पवन कल्याण के इस बयान को उनके और अल्लू अर्जुन के बीच तनाव के कारण से जोड़कर बताया जा रहा था। दरअसल, पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय हुए आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अल्लू अर्जुन वाईएसआर कांग्रेस के विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी के समर्थन में नंद्याल सीट पर प्रचार करने गए थे। इसी सीट से से पवन कल्याण उम्मीदवार थे। वो चुनाव जीते और राज्य के डिप्टी सीएम भी बने।

‘आर्मी’ शब्द के इस्तेमाल के लिए दर्ज हुई शिकायत

अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान अपने फैंस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल किया किया था। इसकी वजह से हैदराबाद पुलिस स्टेशन में श्रीनिवास गौड़ नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि फैंस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का उपयोग किया जाना गलत है।

इस बात से नाराज ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वॉटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास गौड़ ने हैदराबाद के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। श्रीनिवास का कहना है कि फैंस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल करना अपमानजनक है, क्योंकि यह शब्द राष्ट्र की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों से जुड़ा है।

गानों को लेकर भी विवाद हुआ

‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म के गाने ‘दममुंटे पत्तुकोरा’ को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद निर्माताओं ने इसे यू ट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। गाने के बोल में पुष्पा की निडरता और पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के साथ टकराव को दर्शाया गया था। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी

फिल्म के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर के किरदार में दिखाया गया था। जिसमें शिव और मां काली की तस्वीर नजर आई थी। शिकायतकर्ता कुलदीप के मुताबिक यह सीन धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा था। शिकायतकर्ता ने फिल्म से वह सीन को हटाने की मांग की थी । उसने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि पुलिस की तरफ से फिल्म के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।

करोड़ों दिलों पर राज किया, खुद का दिल टूटा

आज अल्लू अर्जुन ना सिर्फ साउथ, बल्कि पूरे देश के फेवरेट स्टार बन चुके हैं, लेकिन जिस शख्स ने करोड़ों दिलों पर राज किया, उसका खुद का दिल एक बार टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त पर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस नेहा शर्मा के बीच काफी नजदीकियां थीं। दोनों शादी करना चाहते थे। तभी नेहा, राम चरण को डेट करने लगीं। इससे अल्लू अर्जुन का दिल टूट गया और उन्होंने नेहा से सारे रिश्ते तोड़ दिए।

प्यार में मिला धोखा, तोड़ लिए सारे रिश्ते

बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले नेहा शर्मा साउथ इंडस्ट्री में अपने लिए मौके तलाश रही थीं। उसी समय नेहा शर्मा को राम चरण के साथ तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ (2007) में काम करने का मौका मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा शर्मा, राम चरण को डेट करने लगी थीं। इसकी वजह से दोनों ने सारे रिश्ते तोड़ लिए और उनकी लव लाइफ खत्म हो गई। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। बताया जाता है कि राम चरण और नेहा ने गुपचुप शादी भी की थी। यहां तक कि राम चरण और नेहा शर्मा सीक्रेट हनीमून पर भी गए थे। राम चरण ने इन खबरों पर बाद में खुद सफाई देते हुए इन्हें अफवाह बताया था।

राम चरण से हुई लड़ाई

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक उसी घटना के बाद अल्लू अर्जुन और राम चरण के बीच मनमुटाव हो गया था। चर्चा ऐसी भी रही कि दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। हालांकि दैनिक भास्कर इस बात की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि आज भी दोनों के बीच उसी बात को लेकर मनमुटाव है। भले ही अल्लू अर्जुन और राम चरण सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे के प्रति प्यार लुटाते हों, लेकिन मन में कड़वाहट भरी रहती है।

गिरफ्तारी पर नहीं मिलने आए राम चरण

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद विजय देवरकोंडा, नानी, रश्मिका मंदाना, राणा दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर जैसे टॉलीवुड के कई स्टार्स मिलने आए, लेकिन राम चरण नहीं आए थे। उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जा रहे थे। जबकि चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा ने बिना समय गंवाए अल्लू अरविंद से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।

नयनतारा ने सरेआम कर दी थी बेइज्जती

2016 में नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ सुपरहिट हुई थी। विग्नेश शिवन इसके डायरेक्टर हैं। नयनतारा को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिलना था। अवॉर्ड शो में जब नयनतारा के नाम की घोषणा हुई, तो वह मंच पर पहुंचीं। वहां अल्लू अर्जुन पहले से मौजूद थे। उन्हें ही नयनतारा को अवॉर्ड देना था। नयनतारा ने अल्लू अर्जुन के हाथों अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह यह अवॉर्ड विग्नेश शिवम के हाथों लेना चाहती हैं। नयनतारा ने मंच पर अल्लू अर्जुन से कहा अगर आपत्ति न हो तो मैं यह अवॉर्ड फिल्म के डायरेक्टर से लेना चाहुंगी। इस दौरान अल्लू अर्जुन मंच पर ठगा सा महसूस करने लगे।

अल्लू अर्जुन की मैरिड लाइफ इंस्पायर करती है

बहरहाल, अल्लू अर्जुन की मैरिड लाइफ की बात करें तो दोनों साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं। आज उनकी लव स्टोरी स्नेहा रेड्डी के साथ हर किसी को इंस्पायर करती है। अल्लू को स्नेहा से पहली नजर में प्यार हुआ। दोनों ने लंबे वक्त तक डेट किया और 2010 में सगाई करने के बाद 6 मार्च 2011 को शादी कर ली। हालांकि स्नेहा के पेरेंट्स शादी के खिलाफ थे। दोनों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने परिवार वालों को राजी किया था।

____________________________________________________

बॉलीवुड की ये स्टोरी भी पढ़ें..

250 रुपए का रजिस्ट्रेशन, करोड़ों का कारोबार:श्रीदेवी से बजरंगी भाईजान तक, फिल्मों के नाम पर बवाल, कोर्ट भी पहुंचे मामले

कुछ फिल्मों के टाइटल ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनते ही फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है। कभी फिल्मों के टाइटल को लेकर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है कि उसे बदलना पड़ता है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed