Advertise here

Amal Malik’s U-turn after controversy? | कंट्रोवर्सी के बाद अमाल मलिक का यू-टर्न?: पिता की बुक लॉन्च पर परिवार संग आए नजर; सोशल मीडिया पर रिश्ते खत्म करने की बात कही थी

Amal Malik’s U-turn after controversy? | कंट्रोवर्सी के बाद अमाल मलिक का यू-टर्न?: पिता की बुक लॉन्च पर परिवार संग आए नजर; सोशल मीडिया पर रिश्ते खत्म करने की बात कही थी


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने अपने घर वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता तोड़ा था। फिर चाचा अनु मलिक और इंडस्ट्री पर भी संगीन आरोप लगाए। इन सारी कंट्रोवर्सी के बीच अब वो पहली बार अपनी फैमिली के साथ नजर आए हैं।

दरअसल, अमाल के पिता और म्यूजिक कंपजोर डब्बू मलिक ने 24 जुलाई को अपनी बुक ‘नेवर टू लेट’ लॉन्च की है। इस दौरान अमाल पूरी फैमिली के साथ दिखे। बुक लॉन्च के दौरान जब उनके पिता अपनी बात रख रहे थे, तब वो उनके लिए चीयर करते भी नजर आए। बुक लॉन्च इवेंट में अमाल भाई अरमान मलिक और पेरेंट्स के साथ पोज भी देते दिखे।

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने अपने अंकल और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक से मतभेदों पर बात की थी। उन्होंने बताया कि अनु मलिक उनके पिता डब्बू मलिक से काम छीन लेते थे। उनके पिता को जो भी फिल्में मिलती थीं, अनु मलिक प्रोड्यूसर से कम फीस लेने के नाम पर वो फिल्में अपने नाम करवा लिया करते थे। सिंगर ने ये भी बताया है कि इन सबके चलते उनके पिता 35 साल की उम्र में डिप्रेशन में चले गए थे। वो हमेशा से इस बात पर बदला लेना चाहते थे। अमाल ने ये भी कहा था कि उनके चाचा अनु मलिक हमेशा से खुद को बेस्ट समझते थे। वो दुनिया के सामने साबित करना चाहते थे कि वो मलिक फैमिली के बेस्ट कंपोजर हैं।

अमाल को फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने आशिक सरेंडर हुआ और 'रॉय' के गाने सूरज डूबा है के लिए कंपोजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है।

अमाल को फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने आशिक सरेंडर हुआ और ‘रॉय’ के गाने सूरज डूबा है के लिए कंपोजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है।

वहीं, लगभग चार महीने पहले अमाल ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिख खुद को क्लीनिकली डिप्रेशन में बताया था। उन्होंने इसके लिए अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया था और साफ किया है कि वो अब से परिवार के साथ रिश्ते खत्म कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘आज मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है, बल्कि ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए और जिंदगी को दोबारा हासिल करने के लिया गया है। मैं अपने पास्ट को अपने फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, ताकत के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ हालांकि, बाद में अमाल ने फैमिली को लेकर किए गए पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed