Advertise here

Anurag Kashyap Phule Movie Controversy; Indore Neeraj Yagnik | Hindu | अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी से एमपी में हंगामा: इंदौर में बॉलीवुड डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज; फिल्म फुले पर बैन की मांग – Indore News

Anurag Kashyap Phule Movie Controversy; Indore Neeraj Yagnik | Hindu | अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी से एमपी में हंगामा: इंदौर में बॉलीवुड डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज; फिल्म फुले पर बैन की मांग – Indore News


बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं फिल्म फुले पर बैन लगाने की मांग भी की गई है।

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज याग्निक ने पलासिया थाने में शिकायत की है। याग्निक ने कहा कि देश में इस समय तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ पर चर्चा चल रही है।

.

बंगाल के हालात किसी से छिपे नहीं है। ऐसे समय में अनुराग कश्यप की ओर से निम्न स्तरीय टिप्पणी ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई है। मुझे लगता है कि इनकी टिप्पणी देशद्रोह, राष्ट्रद्रोह और धर्मद्रोही है। जबकि ब्राह्मण तो जन्म से लेकर मृत्यु तक सारे कर्मकांडों में समग्र हिंदू समाज के साथ है। याग्निक ने कहा-

QuoteImage

मेरी भावनाएं आहत हुई हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं ब्राह्मण हूं। सबसे पहले मैं एक देशभक्त भारतीय हूं। उसके बाद मैं हिंदू हूं, और ब्राह्मण उसके बाद हूं। भारतीय होने के नाते मेरी भावनाएं आहत हुई हैं।

QuoteImage

सीएम से करेंगे मांग, एमपी में फिल्म रिलीज न होने दें नीरज याग्निक ने कहा कि मैं सभी धर्मों और समाज से चाहूंगा कि जो ये देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं, इनके खिलाफ सभी को एक होना चाहिए। मैंने शिकायत की है। मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है एफआईआर दर्ज हो जाएगी। हमने सीएम को भी एक कॉपी भेजी है।

फिल्म ‘फुले’ को लेकर ये विवाद हुआ है। हम उनसे ये भी मांग करेंगे कि इस तरीके की वर्षों पुरानी बातों को नए तरीके से पेश करने और समाज में कुछ गलतफहमी या दंगे भड़काने की कोशिश की जाए तो ऐसी फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज न होने दें। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संज्ञान में भी ये बात लाई जाएगी।

इंदौर में अनुराग के पुतले को नदी में बहाया इंदौर में श्री परशुराम सेना ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के पुतले को खान नदी में बहा दिया। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा अनुराग ने ब्राह्मणों के खिलाफ जो टिप्पणी की वो उनकी गंदी मानसिकता को दिखाती है। ऐसे व्यक्ति को गंदे नाले के पानी में डाला गया। हमने पुलिस से उनके खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के पुतले को खान नदी में बहा दिया।

परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के पुतले को खान नदी में बहा दिया।

पुलिस बोली- शिकायत मिली है, तथ्यों की कर रहे जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि एक लिखित आवेदन इंदौर के नीरज याग्निक ने दिया है। आवेदन में लिखा है कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की गई है।

क्या लिखा है उसे अवलोकन में लिया गया है। थाना प्रभारी को सभी तथ्यों की जांच के लिए बोला है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा अनुराग कश्यप की शिकायत के बारे में बताते हुए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा अनुराग कश्यप की शिकायत के बारे में बताते हुए।

सामाजिक कार्यकर्ता नीरज याग्निक ने एडवोकेट रोहन व्यास के माध्यम से शिकायत की है।

सामाजिक कार्यकर्ता नीरज याग्निक ने एडवोकेट रोहन व्यास के माध्यम से शिकायत की है।

अब पढ़िए अनुराग के वो पोस्ट जिन्हें लेकर विवाद…

पहली पोस्ट, जिससे विवाद शुरू हुआ

दूसरी पोस्ट, जिसमें अनुराग ने माफी मांगी

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से किया था सवाल अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से ये तय करने के लिए कहा था कि भारत में जातिवाद है या नहीं। उन्होंने सवाल किया, ‘धड़क-2 की स्क्रीनिंग के दौरान, सेंसर बोर्ड ने हमें बताया कि मोदी जी ने भारत में जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी के चलते संतोष को भी भारत में रिलीज नहीं किया जा सका। अनुराग ने कहा-

QuoteImage

अब ब्राह्मण ‘फुले’ पर आपत्ति कर रहे हैं। भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं?’

QuoteImage

भारत में और कितनी फिल्में ब्लॉक होंगी? अनुराग ने एक और स्टोरी शेयर कर लिखा था- ‘पंजाब 95’, ‘तीस’, ‘धड़क 2’, ‘फुले’ मुझे नहीं पता कि जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को एक्सपोज करने वाली कितनी फिल्मों को ब्लॉक कर दिया गया।

उन्हें अपना चेहरा आईने में देखने में शर्म आती है। उन्हें शर्म आती है कि वे खुलकर ये भी नहीं बता सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है, जो उन्हें परेशान कर रहा है, डरपोक कहीं के।

अनुराग ने शुक्रवार देर रात इंस्टा पर किया पोस्ट अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी। शुक्रवार देर रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई।

QuoteImage

कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं।

QuoteImage

उन्होंने आगे लिखा- कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है।

ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी।

दरअसल, ‘फुले’ फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था।

11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म

विवादों के चलते फिल्म फुले की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है।

विवादों के चलते फिल्म फुले की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है।

दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। इस पर जातिवाद फैलाने का आरोप है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी।

सेंसर बोर्ड की आपत्ति पर फिल्म से हटाए कई शब्द बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed