Apple first foldable iPhone could cost up to 2500 dollar features dual camera know details

Apple first foldable iPhone could cost up to 2500 dollar features dual camera know details


Apple के फोल्डेबल फोन के बारे में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। अब इस फोन के प्राइस डिटेल्स को लेकर भी बड़ा अपडेट आ रहा है। जाने माने एनालिस्ट की ओर से फोन डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को लेकर यह अपडेट दिया गया है। फोन के बारे में कई अफवाहें पहले से ही सुर्खियों में है। यह फोल्डेबल सेग्मेंट में अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है। इसमें स्टेनलैस स्टील और एल्युमीनियम एलॉय का हिंज देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी इस अपकमिंग फोन के बारे में मिल रही है। 

Apple Foldable स्मार्टफोन को लेकर लीक्स का सिलसिला लगातार जारी है। फोन के लॉन्च से पहले यह काफी चर्चा बटोर रहा है। अब जाने माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की ओर से कहा (via) गया है कि फोन एक बुक-स्टाइल डिजाइन में आने वाला है। इसमें भीतर वाला डिस्प्ले 7.8 इंच का होगा जबकि आउटर डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। फोन की मोटाई फोल्डेड स्टेट में 9.5mm तक हो सकती है जबकि अनफोल्डेड स्टेट में यह 4.5mm तक पतला हो सकता है। 

एपल का फोल्डेबल फोन स्टेनलैस स्टील और टाइटेनियम एलॉय मिक्स्चर के साथ आ सकता है। इसकी केसिंग में टाइटेनियम एलॉय देखने को मिल सकता है। फोन में डुअल लेंस कैमरा सिस्टम आ सकता है। यह फोन Touch ID सिक्योरिटी पर बेस्ड होगा। फेस आइडी इसमें शामिल नहीं हो सकता है क्योंकि यह फोन की मोटाई को बढ़ाता है और भीतरी स्पेस को कम कर सकता है। एनालिस्ट ने इसे True AI-driven Phone कहा है। यह AI फीचर्स के साथ मल्टीटास्किंग में भी बेहतर होगा क्योंकि बड़े डिस्प्ले पर AI चैट, मैप व्यू जैसे फीचर्स एकसाथ इस्तेमाल किए जा सकेंगे। 

Price
Apple के foldable iPhone का प्राइस भी एनालिस्ट की ओर से सुझाया गया है। जिसके मुताबिक यह फोल्डेबल फोन प्रीमियम सेग्मेंट में एंट्री मारेगा। इसकी कीमत 2000-2500 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) के करीब हो सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *