Apple May Set Price of its Foldable iPhone More Than Samsung Galaxy Z Fold 6, Google Pixel 9 Pro Fold

Apple May Set Price of its Foldable iPhone More Than Samsung Galaxy Z Fold 6, Google Pixel 9 Pro Fold


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि, कंपनी ने इस फोल्डेबल डिवाइस की पुष्टि नहीं की है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 

एपल के फोल्डेबल आईफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। MacRumors की एक रिपोर्ट में Barclays के एनालिस्ट, Tim Long के हवाले से बताया गया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का शुरुआती प्राइस लगभग 2,300 डॉलर (लगभग 1,99,000 रुपये) का हो सकता है। इसकी तुलना में सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 का शुरुआती प्राइस लगभग 1,899 डॉलर (1,64,200 रुपये) का है। Google के Pixel 9 Pro Fold का प्राइस 1,799 डॉलर (लगभग 1,54,700 रुपये) से शुरू होता है। 

पिछले वर्ष पेश किए गए एपल के iPhone 16 Pro Max का शुरुआती प्राइस 1,199 डॉलर (लगभग 1,00,600 रुपये) का है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Tim ने हाल ही में कंपनी के सप्लायर्स से बातचीत में अगले वर्ष फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च के बारे में बताया था। इससे पहले TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने Medium पर एक पोस्ट में बताया था कि फोल्डेबल आईफोन को अगले वर्ष पेश किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस इस वर्ष की दूसरी तिमाही तक तय किए जा सकते हैं। Kuo ने कहा था कि अगले वर्ष फोल्डेबल आईफोन की लगभग 50 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स की जा सकती हैं। एपल की फोल्डेबल Macbook और iPad भी लाने की भी योजना है। 

इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। Kuo ने बताया था कि फोल्डेबल आईफोन की इनर स्क्रीन पर क्रीज नहीं दिखेगी। इसकी फोल्ड करने पर थिकनेस 9.5 mm और अनफोल्ड करने पर 4.8 mm की हो सकती है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले में भी एक कैमरा हो सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का फ्रेम टाइटेनियम एलॉय को हो सकता है। Kuo ने बताया था कि फोल्डेबल आईफोन के हिंज कवर और मिडल फ्रेम के लिए चीन की Bright Laser Technologies प्रमुख सप्लायर हो सकती है। फोल्डेबल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn कर सकती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *