Advertise here

Ashish Chanchlani reaction on India’s Got Latent Controversy | इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर आशीष चंचलानी का रिएक्शन: बोले- रणवीर अलाहबादिया मस्ती में कुछ भी बोल देते हैं, उन दिनों काफी कुछ झेलना पड़ा

Ashish Chanchlani reaction on India’s Got Latent Controversy | इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर आशीष चंचलानी का रिएक्शन: बोले- रणवीर अलाहबादिया मस्ती में कुछ भी बोल देते हैं, उन दिनों काफी कुछ झेलना पड़ा


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पहली बार रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि रणवीर अलाहबादिया मौज-मस्ती में कुछ भी बोल देते हैं। उन दिनों हम सभी को काफी कुछ झेलना पड़ा था, जिससे परिवार भी डरा हुआ था।

फरीदून शहरयार से बातचीत में आशीष चंचलानी ने कहा, उस वक्त समय वैंकूवर में था। अपूर्वा नहीं मिल रही थी और वो डरी हुई भी थी। मुझे आज भी लगता है कि उसकी कोई गलती नहीं थी। रणवीर अलाहबादिया गुम हो गए थे, तो सिर्फ मैं ही बांद्रा में बचा था और पुलिस को पता था कि मैं कहां रहता हूं, इसलिए वो सबसे पहले मेरे पास आई और मुझे पुलिस के सामने अपने बयान रिकॉर्ड कराने पड़े।

पुलिस ने मुझसे मेरे सभी बयानों पर सवाल किया जो उस शो पर कहे थे। मैं उस वक्त बहुत डरा हुआ था। मैं जनता को बताना चाहूंगा कि जब पुलिस आती है, तब वो आपके लिए सिर्फ एक न्यूज आर्टिकल या रील होगी, जिसे देखकर आपको मजा आता होगा। लेकिन असलीयत में जब आप उस परिस्थिति में होते हैं, तब आपको मामले की गंभीरता समझ आती है।

आशीष ने आगे कहा, लोग कहते हैं कि आपने कुछ नहीं किया, लेकिन जब आप पुलिस के सामने जाते हैं और आपकी कही गई एक-एक बात ट्रांस्क्रिप्ट बनकर आती है, तब समझ आता है कि हमें कितना सावधान रहने की जरूरत है। मैंने कुछ नहीं कहा था, मैं सिर्फ एक जगह हंसा और उसी पर सवाल उठाया गया। मैं कैसे समझाऊं कि मेरा जो हंसना था वो किसी और बात पर था या मैं रणवीर की बेवकूफी पर हंस रहा था। मैं उसे 7 साल से जानता हूं। वो मौज-मस्ती में कुछ भी बोल देते हैं।

विवाद के बाद काफी ट्रोलिंग हुई थी।

विवाद के बाद काफी ट्रोलिंग हुई थी।

आशीष की मानें तो इस घटना के बाद उनका परिवार बहुत ज्यादा डरा हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ था, जिसे देखकर वो या फिर उनका परिवार डर जाए।

8 फरवरी का रिलीज हुआ था एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा था। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed