ashkshar enrollment result entry 2024 साक्षर भारत योजना अन्तर्गत परीक्षा में बैठे असाक्षरो का नामांकन एवं रिजल्ट की एन्ट्री

साक्षर भारत योजना

साक्षर भारत योजना क्या है।

प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्‍य उन प्रौढ व्‍यक्तियों को शैक्षिक विकल्‍प देना है, जिन्‍होंने यह अवसर गंवा दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके हैं, लेकिन अब  वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास (व्‍यावसायिक शिक्षा) और इसी तरह की अन्‍य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्‍यकता का अनुभव करते हैं। प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से पहली पंचवर्षीय योजना से अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन (एन एल एम) है, जिसे समयबद्ध तरीके से 15-35 वर्ष की आयु समूह में अशिक्षितों को कार्यात्‍मक साक्षरता प्रदान करने के लिए 1988 में शुरू किया गया था। 10वीं योजना अवधि के अंत तक एन एल एम ने 127.45 मिलियन व्‍यक्तियों को साक्षर किया, जिनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं थीं, 23 प्रतिशत अनुसूचित जाति (अजा) और 12 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति (अजजा) से संबंधित थे। समग्र साक्षरता अभियान के अंतर्गत 597 जिलों को शामिल किया गया था, जिनमें 502 साक्षरता पश्‍चात  चरण और 328 सतत शिक्षा चरण में पहुंच गए हैं।

साक्षर भारत योजना अन्तर्गत परीक्षा में बैठे असाक्षरो का नामांकन एवं रिजल्ट की एन्ट्री ashkshar enrollment result entry

  • परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं सहयोगी शिक्षको द्वारा असाक्षरो के नामांकन एवं रिजल्ट की करने हेतु संबंधित को IN पोर्टल पर जाना होगा। जिसमें नामांकन एवं रिजल्ट एन्ट्री प्रक्रिया निम्न हैः-
  • सबसे पहले संबंधित शिक्षक अपनी यूनिक आईडी एवं जन्म दिनंक सs IN पोर्टल लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन होने के बाद NILP ऑपशन पर जाना होगा।
  • उसके बाद Enrollment+result ऑपशन पर जाना होगा।
  • उसके बाद add learners ऑपशन जिसमें निम्न जानकारी दर्ज करना होगा
Samagra Id*
Full Name*
Father/Husband Name*
Mother Name
Age*
Gender *
Divyangjan*
Married*
Mobile No
Aadhar No
Category*
Address*
Village*
PinCode *
Exam Center Information
Center Code*
Roll.No (Learner No)*
Volunteer Information  अक्षर साथी की जानकारी
Volunteer Name*  अक्षर साथी का नाम
Mobile Number*  अक्षर साथी मोबाईल नं
Obtain Marks (Exam Date : 24/09/2023)
Reading*
Writing*
Numeracy*

 

 

उक्त सम्पूर्ण जानकारी अनिवार्य दर्ज कि जाना है सभी कॉलम अनिवार्य है। अंत मेंsa confirm and add पर क्लिक इसी प्रकार आपके परीक्षा में सम्मिलित सम्पूर्ण असाक्षरो की जानकारी दर्ज करना।

Prashast aap 1 प्रशस्त एप क्या है और इस पर टीचर द्वारा क्या कार्य जाना है

One thought on “ashkshar enrollment result entry 2024 साक्षर भारत योजना अन्तर्गत परीक्षा में बैठे असाक्षरो का नामांकन एवं रिजल्ट की एन्ट्री”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *