8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खूबसूरत और ऐ दिल है मुश्किल जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। उनकी ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्णतः रोक लगा दी गई, जिससे फिल्म का जमकर विरोध हुआ था और मेकर्स को रिलीज रोकनी पड़ी थी। अब लंबे विवाद के बाद फिल्म अबीर गुलाल 29 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है, हालांकि ये फिल्म बैन के चलते भारत में रिलीज नहीं होगी।
विवादों और बैन के चलते फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म से जुड़ा सारा कंटेंट हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने नई रिलीज डेट अनाउंस करने से भी परहेज किया है।
अबीर गुलाल ने अपनाई दिलीज दोसांझ की रणनीति
फिल्म अबीर गुलाल की ही तरह दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भी विवादों में थी, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल निभा रही थीं। भारत में बैन लगने के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म के मेकर्स ने भी फिल्म को भारत में रिलीज करने की बजाय इसे ओवरसीज रिलीज किया था।
इसके बाद फिल्म फेडरेशन ने दिलजीत दोसांझ को भारत में बैन करने की और उनका पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। कई विरोध के बावजूद फिल्म 27 जून को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। महज 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने ओवरसीज 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
ये विदेशों में सबसे ज्यादा कमाने वाली पंजाबी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने दिलजीत की फिल्म जट एंड जूलियट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।