5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने हाल ही में अपने रोमांटिक सीन पोस्ट करने वाले को फटकार लगाते हुए अपने को-स्टार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीतिका ने अपने टीवी शो बेइंतहा के को-स्टार हर्षद अरोड़ा के लिए कहा है कि वो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है।
दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने टीवी शो बेइंतहा का एक रोमांटिक सीन शेयर किया था। न्यूज 18 ने रेडिट यूजर के हवाले से बताया है कि अपनी पोस्ट शेयर होते देख प्रीतिका भड़क गईं और उन्होंने शेयर करने वाले यूजर को फटकार लगा दी। उन्होंने लिखा, तुम्हें शर्म आनी चाहिए, ये वीडियो अपने पेज पर डालने पर, जबकि मैंने बार-बार तुमसे विनती की है कि उस आदमी के साथ मेरे वीडियो मत डालो जो हर उस औरत के साथ सोता है, जिससे वो इंडस्ट्री में मिला है। याद रखिए। आप मेरी आत्मा के विरुद्ध जाकर ये कर रहे हैं। कर्मा आपका है। इसका सामना करो।
आगे प्रीतिका ने रोमांटिक सीन पर भड़कते हुए आगे लिखा, बेइंतहा में 95 प्रतिशत सीन बिना छुए किए गए थे। इस तरह के सिर्फ 5 प्रतिशत सीन थे और आप उसे भी मेरी मर्जी के खिलाफ फैला रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। मेरे शब्दों को याद रखें आप अपने लिए संगीन कर्मा ले रहे हैं।
2013 में बेइंतहा से मिली थी पहचान
बताते चलें कि अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने साल 2010 की तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असल पहचान साल 2013 के शो बेइंतहा से मिली थी।
एक समय खबरें ये भी रहीं कि प्रीतिका राव सेट पर नखरे करती थीं और बेहद अनप्रोफेशनल थीं, यहीं वजह है कि उन्हें शो से निकाल दिया गया था।
शो में उन्होंने आलिया अब्दुल्ला का रोल निभाया था। आगे वो लव का है इंतजार और लाल इश्क जैसे शोज में नजर आई हैं। प्रीतिका राव, अमृता राव से छोटी हैं।
6 साल बाद कमबैक करेंगी अमृता राव
बताते चलें कि अमृता राव पिछले 6 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 की फिल्म ठाकरे में देखा गया था। अब जल्द ही एक्ट्रेस जॉली एलएलबी 3 से बॉलीवुड कमबैक करने वाली हैं।