Big Employment Opportunity in IT Sector, TCS To Hire 42,000 Freshers, Infosys

Big Employment Opportunity in IT Sector, TCS To Hire 42,000 Freshers, Infosys


देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 42,000 फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी। पिछले फाइनेंशियल ईयर के अंत में कंपनी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या 6,07,979 की थी। चौथी तिमाही में TCS ने 625 एंप्लॉयीज को जोड़ा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में भी कंपनी ने लगभग 42,000 ट्रेनीज को हायर किया था। 

TCS के चीफ ह्युमन रिसोर्सेज ऑफिसर, Milind Lakkad ने बताया कि कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में लगभग 42,000 ट्रेनीज को हायर किया था। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में यह संख्या इसके समान या कुछ अधिक होगी। उन्होंने कहा कि एंप्लॉयीज के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला बिजनेस के एनवायरमेंट के अनुसार किया जाएगा। Milind ने बताया कि कंपनी नई टेक्नोलॉजी से जुड़े स्किल्स के लिए भी टैलेंट की हायरिंग करने पर विचार कर रही है। उनका कहना था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) का कंपनी की हायरिंग पर असर नहीं होगा। TCS को उम्मीद है कि ऑर्डर बुक की स्थिति के आधार पर पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर बेहतर होगा। 

कंपनी का मानना है कि अमेरिकी सरकार की ओर से कई देशों पर लगाए गए टैरिफ का बिजनेस पर असर पड़ सकता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) के 4G नेटवर्क को अपग्रेड कर 5G में तब्दील करने का कॉन्ट्रैक्ट भी TCS के पास है BSNL का इस वर्ष के मध्य तक लगभग एक लाख 4G साइट्स शुरू करने का टारगेट है। इसके बाद कंपनी का 5G नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा। 

हाल ही में TCS के एडवाइजर (टेलीकॉम स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स) और Tejas Networks के चेयरमैन, N G Subramaniam ने बताया था, “BSNL के 5G के लिए बैंड्स और विशेष साइट्स को चुनने के बाद, TCS अपग्रेड करेगी। हमने इस क्षमता को प्रदर्शित किया है। इस अपग्रेड के लिए सही स्पेक्ट्रम बैंड पर विचार विमर्श किया जा रहा है।” BSNL के 4G नेटवर्क के लिए TCS ने रेडियो इक्विपमेंट की सप्लाई की है। इस इक्विपमेंट को सॉफ्टवेयर में अपग्रेड के साथ 5G पर अपडेट किया जा सकता है। BSNL ने दिल्ली-एनसीआर रीजन में 1,800 से अधिक 5G साइट्स के लिए टेंडर दिया था। इस टेंडर के लिए तीन कंपनियों – Tejas Networks, Lekha Wireless और Galore Network ने बिड दी थी। Tejas Networks में टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी है। BSNL के लिए 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहे TCS की अगुवाई वाले कंसोर्शियम में भी Tejas Networks शामिल है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *