Advertise here

Bigg Boss 19: Famous YouTuber will enter the show, elnaaz norouzi reject 6 cr offer | बिग बॉस 19ः फेमस यूट्यूबर की होगी शो में एंट्री: ​​​​​​​एलनाज नौरोजी ने ठुकराया 6 करोड़ रुपए का ऑफर, 26 अगस्त से शुरू होगा; पॉलिटिक्स की थीम होगी

Bigg Boss 19: Famous YouTuber will enter the show, elnaaz norouzi reject 6 cr offer | बिग बॉस 19ः फेमस यूट्यूबर की होगी शो में एंट्री: ​​​​​​​एलनाज नौरोजी ने ठुकराया 6 करोड़ रुपए का ऑफर, 26 अगस्त से शुरू होगा; पॉलिटिक्स की थीम होगी


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही 19वें सीजन के साथ शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही लगातार शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सुर्खियों में हैं। खबरी पेज की मानें तो पॉपुलर यूट्यूबर पूरव झा इस शो के लिए लॉक हो चुके हैं।

बिग बॉस 19 से पहले पूरव झा, अमेजन प्राइम के शो द ट्रेटर में नजर आ चुके हैं। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। पूरव के इंस्टाग्राम में 7 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 49 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। पूरब अक्सर बड़े स्टार्स की नकल कर वायरल होते रहते हैं। शो द ट्रेटर में वो 10वें (फाइनल) एपिसोड तक बने रहे थे।

एलनाज नौरोजी ने ठुकराया 6 करोड़ का ऑफर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पॉपुलर एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को भी बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया था, हालांकि फिल्मों और सीरीज में व्यस्त होने और अन्य वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। शो में आने के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे। अगर एक्ट्रेस शो साइन करतीं तो वो इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट में शुमार हो सकती थीं।

तारक मेहता शो एक्टर से भी जारी है मेकर्स की बातचीत

बिग बॉस खबरी पेज के अनुसार, शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस की टीम की तरफ से अप्रोच किया गया है। इसे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट द्वारा कन्फर्म किया गया है, हालांकि उनकी तरफ से मेकर्स को अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

शैलेश ने कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो छोड़ दिया है।

शैलेश ने कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो छोड़ दिया है।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू से भी मेकर्स की बातचीत जारी है। उनका शो में आना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले वो कलर्स चैनल के ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस में आए अपने दोस्त का सपोर्ट करने भी शो में पहुंच चुके हैं।

फैसल शेख को टिकटॉक से पॉपुलैरिटी मिली थी।

फैसल शेख को टिकटॉक से पॉपुलैरिटी मिली थी।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा भी शो में एंट्री ले सकती हैं। रेबल किड नाम से पॉपुलर अपूर्वा कुछ समय पहले ही इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते विवादों से घिर गई थीं। टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को भी मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। हालांकि चैनल द्वारा अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम रिवील नहीं किया गया है।

कैसा होगा शो का फॉर्मेट?

कुछ समय पहले ही कलर्स चैनल द्वारा बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो के अनुसार, इस सीजन शो की थीम पॉलिटिक्स से रिलेटेड होने वाली है। इस साल कंटेस्टेंट्स वोटिंग के जरिए अपना नेता चुनेंगे और उन्हें ही शो में कैप्टन बनाया जाएगा। कंटेस्टेंट्स की अलग-अलग पार्टी होंगी।

शो में इस बार कुल 15 कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे। कुछ समय बाद 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में महज 15 सिंगल बेड होने वाले हैं, जबकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद घर में रहने वाले सदस्य कुल 18 होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed