Bobby Deol had a hand in the making of ‘Jab We Met’ | करीना ने पहले मना किया था, फिर मान गई: बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के पीछे थी बॉबी देओल की मेहनत, खुद किया खुलासा

Bobby Deol had a hand in the making of ‘Jab We Met’ | करीना ने पहले मना किया था, फिर मान गई: बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के पीछे थी बॉबी देओल की मेहनत, खुद किया खुलासा


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक है। यह फिल्म न सिर्फ एक हिट रही, बल्कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की कैमिस्ट्री और इम्तियाज अली का डायरेक्शन आज भी ऑडियंस के बीच पॉपुलर है।

लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म की शुरुआत बॉबी देओल की मेहनत से हुई थी। हाल ही में एक बातचीत के दौरान बॉबी ने बताया कि ये वही फिल्म है, जिसे उन्होंने खुद बनाने की कोशिश की थी।

कहानी लिखवाने से लेकर प्रोड्यूसर ढूंढने तक, उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की थी। लेकिन जब फिल्म बनी, तो उसमें वो थे ही नहीं।

सोचा ना थादेखी और इम्तियाज अली को फोन मिला दिया

बॉबी ने बताया, ‘मैंने इम्तियाज का काम पहली बार ‘सोचा ना था’ की रश प्रिंट में देखा था। उसमें अभय देओल थे। मुझे बहुत अच्छा लगा, मैंने कहा तुम मेरे लिए कहानी लिखो। और जो कहानी उन्होंने लिखी, वो आगे जाकर ‘जब वी मेट’ बनी।’

खुद प्रोड्यूसर को लाए, करीना से बात की, फिर भी फिल्म हाथ से चली गई

बॉबी ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत कोशिश की थी ये फिल्म बनाने की। बहुत लोगों से बात की, करीना से भी। उन्होंने पहले मना कर दिया था। फिर प्रीति जिंटा से बात की, पर उन्होंने भी ना कर दी। फिर करीना मान गई। मैंने श्री अष्टविनायक से बात की, मैंने कहा ये लड़का (इम्तियाज) बहुत अच्छा है, फिल्म बनाओ इसके साथ। लेकिन फिर मुझे फिल्म से निकाल दिया गया।’

दिल टूटा था, पर इम्तियाज से कोई नाराजगी नहीं

बॉबी ने कहा, ‘मैं बहुत अपसेट था उस वक्त। इंडस्ट्री में ऐसा होता है। लेकिन मुझे लगता है इम्तियाज ने जो भी किया, फिल्म के लिए सही फैसला लिया होगा। मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं है।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *