Advertise here

Bollywood actress Sheeba Chaddha is Shahrukh’s college junior | फिल्मों में 2 बार निभाया शाहरुख की मां का किरदार: असल में SRK की कॉलेज की जूनियर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा चड्ढा

Bollywood actress Sheeba Chaddha is Shahrukh’s college junior | फिल्मों में 2 बार निभाया शाहरुख की मां का किरदार: असल में SRK की कॉलेज की जूनियर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा चड्ढा


49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शीबा चड्ढा 1998 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की ‘दिल से’ थी।

दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट शीबा और शाहरुख का कॉलेज एक ही था, लेकिन वह उनके सीनियर थे। इसके बावजूद, शीबा ने फिल्मों में उनकी मां का रोल निभाया।

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया,

QuoteImage

‘दिल से’ में मेरा रोल इतना छोटा था कि मुझे याद भी नहीं, लेकिन मुझे दार्जिलिंग में शूटिंग करने और शाहरुख को देखने का मौका मिला।

QuoteImage

शीबा ने आगे बताया,

QuoteImage

जब मैं शूट के लिए गई, तो मनीषा कोइराला वहां नहीं थीं। एक दिन बर्फ में शूट करना था और एक जरूरी सीन लेना था जिसमें वे दोनों साथ चल रहे हैं। इसके लिए डायरेक्टर मणिरत्नम ने मुझसे खुद पूछा कि क्या मैं मनीषा का कॉस्ट्यूम पहनकर उनका बॉडी डबल बन सकती हूं।

QuoteImage

शीबा ने शाहरुख के साथ 'दिल से', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'रईस' और 'जीरो' भी काम किया है।

शीबा ने शाहरुख के साथ ‘दिल से’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘रईस’ और ‘जीरो’ भी काम किया है।

शीबा ने कहा कि भले ही ‘दिल से’ में उनका रोल छोटा था, लेकिन बाद में उन्हें ‘रईस’ और ‘जीरो’ में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।

शीबा ने बताया,

QuoteImage

मैंने दोनों फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभाया, लेकिन वह मेरे कॉलेज के सीनियर हैं। अब सोच रही हूं कि मैं उन्हें ये बात याद ही नहीं दिला पाई।

QuoteImage

शीबा ने आगे कहा,”

QuoteImage

रईस’ के समय वह दिल्ली में इंटरव्यू के लिए गए थे। वहां उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरी मां का रोल करने वाली एक एक्ट्रेस है, उस पर ध्यान दें, वह शानदार एक्ट्रेस है। यह सब उन्होंने तब कहा, जब मेरा उनके साथ एक भी सीन नहीं था। वह बहुत अलग तरह के इंसान हैं।

QuoteImage

शीबा ने शाहरुख के जेंटलमैन व्यवहार का भी जिक्र किया। शीबा ने बताया,

QuoteImage

‘जीरो’ में एक सीन था, जिसमें वह पिट रहे थे और मुझे उन्हें बचाना था। शूट से पहले वह मेरे पास आए और बोले, ‘क्या मैं आपको छू सकता हूं?’ मैंने कहा, ‘हां, ठीक है, चलो।’

QuoteImage

शीबा ने कहा कि शाहरुख बहुत प्यारे इंसान हैं। मुझे सेट पर आने से पहले ही मेरा नाम पता था, और ये एहसास अलग होता है।

शीबा 'कस्तूरी', 'ना आना इस देश लाडो', 'कितनी मोहब्बत है', और 'हिटलर दीदी' जैसे टीवी शो में नजर आईं हैं।

शीबा ‘कस्तूरी’, ‘ना आना इस देश लाडो’, ‘कितनी मोहब्बत है’, और ‘हिटलर दीदी’ जैसे टीवी शो में नजर आईं हैं।

शीबा का जन्म और बचपन दिल्ली में बीता। उन्हें थिएटर में बहुत दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने थिएटर की वर्कशॉप्स में हिस्सा लेना शुरू किया। उन्होंने हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की।

शीबा ने ‘परजानीया’, ‘दिल्ली 6’, ‘लक्क बाय चांस’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाए। 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ में उनका ‘नैन तारा तिवारी’ का किरदार लोगों बहुत पसंद किया गया।

वहीं, शीबा चड्ढा को फिल्मों ‘बधाई दो’ और ‘डॉक्टर जी’ में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नामांकन मिला। उन्हें ‘बधाई दो’ के लिए यह अवॉर्ड भी मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed