49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शीबा चड्ढा 1998 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की ‘दिल से’ थी।
दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट शीबा और शाहरुख का कॉलेज एक ही था, लेकिन वह उनके सीनियर थे। इसके बावजूद, शीबा ने फिल्मों में उनकी मां का रोल निभाया।
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया,
‘दिल से’ में मेरा रोल इतना छोटा था कि मुझे याद भी नहीं, लेकिन मुझे दार्जिलिंग में शूटिंग करने और शाहरुख को देखने का मौका मिला।
शीबा ने आगे बताया,
जब मैं शूट के लिए गई, तो मनीषा कोइराला वहां नहीं थीं। एक दिन बर्फ में शूट करना था और एक जरूरी सीन लेना था जिसमें वे दोनों साथ चल रहे हैं। इसके लिए डायरेक्टर मणिरत्नम ने मुझसे खुद पूछा कि क्या मैं मनीषा का कॉस्ट्यूम पहनकर उनका बॉडी डबल बन सकती हूं।
शीबा ने शाहरुख के साथ ‘दिल से’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘रईस’ और ‘जीरो’ भी काम किया है।
शीबा ने कहा कि भले ही ‘दिल से’ में उनका रोल छोटा था, लेकिन बाद में उन्हें ‘रईस’ और ‘जीरो’ में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।
शीबा ने बताया,
मैंने दोनों फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभाया, लेकिन वह मेरे कॉलेज के सीनियर हैं। अब सोच रही हूं कि मैं उन्हें ये बात याद ही नहीं दिला पाई।
शीबा ने आगे कहा,”
रईस’ के समय वह दिल्ली में इंटरव्यू के लिए गए थे। वहां उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरी मां का रोल करने वाली एक एक्ट्रेस है, उस पर ध्यान दें, वह शानदार एक्ट्रेस है। यह सब उन्होंने तब कहा, जब मेरा उनके साथ एक भी सीन नहीं था। वह बहुत अलग तरह के इंसान हैं।
शीबा ने शाहरुख के जेंटलमैन व्यवहार का भी जिक्र किया। शीबा ने बताया,
‘जीरो’ में एक सीन था, जिसमें वह पिट रहे थे और मुझे उन्हें बचाना था। शूट से पहले वह मेरे पास आए और बोले, ‘क्या मैं आपको छू सकता हूं?’ मैंने कहा, ‘हां, ठीक है, चलो।’
शीबा ने कहा कि शाहरुख बहुत प्यारे इंसान हैं। मुझे सेट पर आने से पहले ही मेरा नाम पता था, और ये एहसास अलग होता है।
शीबा ‘कस्तूरी’, ‘ना आना इस देश लाडो’, ‘कितनी मोहब्बत है’, और ‘हिटलर दीदी’ जैसे टीवी शो में नजर आईं हैं।
शीबा का जन्म और बचपन दिल्ली में बीता। उन्हें थिएटर में बहुत दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने थिएटर की वर्कशॉप्स में हिस्सा लेना शुरू किया। उन्होंने हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की।
शीबा ने ‘परजानीया’, ‘दिल्ली 6’, ‘लक्क बाय चांस’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाए। 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ में उनका ‘नैन तारा तिवारी’ का किरदार लोगों बहुत पसंद किया गया।
वहीं, शीबा चड्ढा को फिल्मों ‘बधाई दो’ और ‘डॉक्टर जी’ में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नामांकन मिला। उन्हें ‘बधाई दो’ के लिए यह अवॉर्ड भी मिला।