14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में कट समेत ऑडियो और वीडियो में कई बदलाव किए हैं। CBFC ने इस फिल्म को 6 अगस्त को पास किया और फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि, सर्टिफिकेट देने से पहले बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाते हुए कुछ बदलाव करवाए हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने मेकर्स से 6 जगह पर ऑडियो और विजुअल दोनों में अनुचित संदर्भों को म्यूट करने के लिए कहा है। साथ ही 6 जगहों पर डायलॉग के साथ बदला गया है। फिल्म में दो सेकंड का एक सीन भी हटाया गया है, जिसमें किरदार का इशारा सेंसर बोर्ड को गलत लगा। इसके अलावा फिल्म में अश्लील डायलॉग को भी बदला गया है। इतना ही नहीं CBFC ने मेकर्स से सेंसुअल सीन पचास फीसदी तक कम करने को कहा है। लगभग 9 सेकंड की ‘सेंसुअल’ फुटेज को फिल्म से हटाया गया है। माना जा रहा है कि ये कट्स कियारा आडवाणी के बिकिनी सीक्वेंस से जुड़े हैं।
‘वॉर’ सीरीज की पहली फिल्म अक्टूबर 2019 में आई थी जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका थे।
बता दें कि ‘वॉर-2’ यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स का एक अहम हिस्सा है। इस थ्रिलर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्टर किया है। ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल और जूनियर एनटीआर विक्रम नामक एक और भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। ये पहली बार है जब ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा स्क्रीन पर साथ दिखेंगी।