Advertise here

Chal Mera Putt 3 ; Punjabi Film Release Stopped CBFC Certificate | India | पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से एक और पंजाबी फिल्म अटकी: सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट; दिलजीत दोसांझ को भी झटका लग चुका – Amritsar News

Chal Mera Putt 3 ; Punjabi Film Release Stopped CBFC Certificate | India | पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से एक और पंजाबी फिल्म अटकी: सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट; दिलजीत दोसांझ को भी झटका लग चुका – Amritsar News


पंजाबी फिल्म में अमरिंदर सिंह गिल और अन्य कलाकार।

पंजाबी सिनेमा को एक और झटका लगा है। सुपरहिट फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे सीजन को अभी तक भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिल पाई है। फिल्म में प्रमुख भूमिका लोकप्रिय गायक और अभिनेता अमरिंदर गिल निभा रहे हैं। मगर, इस फिल्म में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की

.

हालांकि, आयोजकों की तरफ से फिल्म के रिलीज की तारीख 1 अगस्त निर्धारित की गई है। मगर, सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला तो साफ है कि इसे विदेशों में तो रिलीज किया जाएगा, लेकिन दर्शक इसे भारत में नहीं देख पाएंगे।

इससे पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर होने के कारण से भारत में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। इन दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट सुपर हिट रह चुके हैं।

फिल्म 1 अगस्त को रिलीज की जानी थी।

फिल्म 1 अगस्त को रिलीज की जानी थी।

यहां जानिए पाक कलाकारों पर आपत्ति क्यों? पहलगाम हमले के बाद दिए भारत विरोधी बयान ‘चल मेरा पुत्त’ पहले पार्ट को प्रवासी जीवन की भावनात्मक और हास्यपूर्ण प्रस्तुति के लिए सराहा गया है। इसमें इफ्तिखार ठाकुर, अकरम उद्दास और नासिर चिन्योती जैसे पाकिस्तानी हास्य कलाकारों ने अभिनय किया है। पहलगाम हमला और उसके बाद भारत- पाकिस्तान के बीच पैदा हुए विवाद पर इफ्तिखार ठाकुर ने भारत विरोधी बयान दिए थे। मई 2025 में भारत-पाक तनाव के दौरान उन्होंने कहा था-

QuoteImage

अगर तुम हवा से आओगे तो बम गिरेंगे, समंदर से आओगे तो डुबो दिए जाओगे, और जमीन से आओगे तो दफन कर दिए जाओगे।

QuoteImage

इस बयान से राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंची।

पंजाबी फिल्मों पर भी की गई गलत बयानबाजी इसके बाद इफ्तिखार ठाकुर ने पंजाबी फिल्मों को लेकर गलत बयानबाजी की। एक बयान में उन्होंने कहा- भारत के पंजाब में मेरी करीब 16 फिल्में साइन थी। हमें कहा गया कि हम आपका बायकॉट करेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि आपका मुंह नहीं है बायकॉट करने का, बायकॉट तो हम करते हैं।

300 से 350 करोड़ रुपए हमारे कलाकारों पर इन्वेस्टमेंट इफ्तिखार ने आगे कहा था- पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गईं, मगर एक भी नहीं चली। पंजाब में बनने वाली फिल्मों के डायलॉग सहित कई प्रमुख काम पाकिस्तानी कलाकार करते हैं। जितनी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों ने की हैं, वह हर बार हिट हुई हैं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है।

ठाकुर का सबसे पहले कॉमेडियन ढिल्लों ने किया था विरोध पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों ने इफ्तिखार ठाकुर के बयान पर जवाब दिया था। बिन्नू ने कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इफ्तिखार ठाकुर को अब पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी दिखाने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वह भी सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा।

पंजाब CM भी विवाद में कूदे थे ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को पंजाब के CM भगवंत मान भी इस विवाद में कूद पड़े थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भुखमरी है। मैं सबको जानता हूं। मेरे साथ यहां पर लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार तो खुद कहते हैं कि जीत लो हमारा लाहौर। एक ने तो इतना तक कह दिया था कि लाहौर के साथ कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले तो हो जाएंगे।

पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी फिल्मों पर अब ये चल रहा…

दिलजीत दोसांझ की सरदार-3 को सेंसर बोर्ड ने नहीं दी मंजूरी हालांकि, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए भारत-पाक तनाव के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से की भारत विरोधी बयानबाजी ने इसे और बढ़ाया है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी-3 सबसे पहले इसकी चपेट में आई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इसमें रोल होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने भारत में इसे रिलीज की मंजूरी नहीं दी।

अब ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे सीजन पर मामला फंसा अब ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे सीजन के साथ भी मामला फंसा हुआ है। फिल्म आयोजकों की ओर से रिलीज डेट 1 अगस्त निर्धारित कर दी गई है। मगर, अभी तक भी सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। हालांकि सरकार की ओर से सर्टिफिकेट ना दिए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि राष्ट्रीय भावना और संभावित जन-आक्रोश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि अभी फिल्म के रिलीज में 9 दिन बचे हैं।

सर्टिफिकेट मिला, तो भी खड़ा हो सकता है विवाद फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तकरीबन एक सप्ताह पड़ा है। इस बीच अगर सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट दे भी देता है तो फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल, सरदार जी-3 फिल्म को सिर्फ एक अदाकारा हानिया आमिर के कारण भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था। अगर सेंसर बोर्ड अब इस फिल्म को सर्टिफिकेट देता है तो इसे लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में विवाद का खड़ा होना तो लाजमी है। जबकि इस फिल्म में एक से अधिक पाकिस्तानी कलाकार हैं और खासतौर पर पाकिस्तानी कलाकार इफ्तिखार ठाकुर भी इसमें हैं।

सेंसर बोर्ड क्या और कैसे देता है प्रमाण पत्र, देखें इन्फोग्राफिक्स…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed