44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन, अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और लोग उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कपूर और खान परिवारों पर तंज कसा गया है। इस पोस्ट को चंकी पांडे ने भी री-शेयर किया है।
दरअसल, वायरल हो रही पोस्ट में चंकी पांडे, अनन्या पांडे और अहान पांडे की फोटो नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, बॉलीवुड में जहां हमेशा कपूर और खान परिवार का नाम चलता रहा है। वहीं पांडे परिवार ने अचानक आकर सबको हैरान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को खुद चंकी पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
इस पोस्ट में यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, मेरा मतलब है कि पांडे फैमिली तो जैसे सेलेब्स से ही बाहर निकल आई। किसी ने नहीं सोचा था कि चंकी पांडे की बेटी का करियर शाहरुख की बेटी से बेहतर होगा और उनके भतीजे की पहली फिल्म अमिताभ के नाती से बेहतर निकलेगी।
एक और यूजर ने लिखा, आमिर खान का बेटा, बच्चन का नाती, सैफ का बेटा इतने सारे बड़े नेपो किड्स हैं, लेकिन ये सोच कर हंसी आती है कि चिक्की पांडे का बेटा सब पर भारी पड़ गया। वैसे भी पांडे फैमिली को कौन पूछता है। इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।
18 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। मूवी देखने पहुंचे लोग थिएटर में अपनी कुर्सियों से उठकर स्क्रीन के पास जाकर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इस फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया है।