Advertise here

CM will watch ‘Tanvi the Great’ this evening | एमपी में ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री: CM मोहन यादव ने कलाकारों के साथ देखी फिल्म, अनुपम खेर बोले- युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी – Bhopal News

CM will watch ‘Tanvi the Great’ this evening | एमपी में ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री: CM मोहन यादव ने कलाकारों के साथ देखी फिल्म, अनुपम खेर बोले- युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी – Bhopal News


अनुपम खेर और शुभांगी के साथ ‘तन्वी द ग्रेट’ देखने सिनेपॉलिस पहुंचे CM मोहन यादव।

बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कलाकार अनुपम खेर, लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐ

.

अभिनेता अनुपम खेर और उनकी टीम मंगलवार शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे थे। डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अनुपम खेर ने कहा-

QuoteImage

हमें बॉलीवुड का नहीं पता, हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की कहानी है। यह फिल्म दिखाती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।

QuoteImage

अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की भोपाल में स्क्रीनिंग।

अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की भोपाल में स्क्रीनिंग।

सीएम ने कर्मचारियों से की मुलाकात, फिर देखी फिल्म फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की।

ऑटिस्टिक बच्ची का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त फिल्म में ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त ने बताया, “यह मेरी पहली फिल्म है। किरदार को समझने के लिए मैंने छह महीने रिसर्च और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यह रोल मेरे लिए बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण था।”

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सिर्फ एक बच्ची की कहानी नहीं, बल्कि परिवार, सेना और सपनों से जुड़ी संवेदनशील यात्रा है। फिल्म की कहानी दिल्ली से उत्तराखंड के लैंस डाउन तक फैली है, जहां तन्वी अपनी मां के विदेश जाने के बाद अपने दादा कर्नल रैना (अनुपम खेर) के साथ रहने लगती है।

शुरुआत में कर्नल रैना और तन्वी के बीच तालमेल नहीं बनता, लेकिन धीरे-धीरे वह बच्ची उनके जीवन का केंद्र बन जाती है। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब तन्वी अपने शहीद पिता (करण टैकर) का वीडियो देखती है, जिसमें वह कहते हैं कि उनका सपना था– “एक दिन उनकी बेटी सेना में शामिल होकर सियाचिन में तिरंगे को सलाम करे।”

यह वीडियो तन्वी के जीवन को बदल देता है और वह इस सपने को साकार करने की ठान लेती है।

'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर में पहुंचीं थीं किरण खेर

‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर में पहुंचीं थीं किरण खेर

किरण खेर और अरविंद स्वामी भी फिल्म का हिस्सा फिल्म में मेजर श्रीनिवासन का किरदार अभिनेता अरविंद स्वामी निभा रहे हैं, जिन्हें जब यह पता चलता है कि उनकी जान बचाने वाले शहीद सैनिक तन्वी के पिता थे, तो यह बात उन्हें भीतर तक झकझोर देती है। फिल्म के प्रीमियर में अनुपम खेर की पत्नी और सांसद किरण खेर भी शामिल हुई थीं।

मूवी रिव्यू- ‘तन्वी: द ग्रेट’

अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ कल यानी कि 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। सच्ची घटना पर आधारित यह दिल को छू जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने अभिनय भी किया है। अनुपम के अलावा फिल्म में शुभांगी दत्त, करण टैकर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी की अहम भूमिका है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 39 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed