कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद भारतीय मूल के कुख्यात लॉरेंस गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग जोर पकड़ गई है। कनाडा के नेताओं ने गैंग पर कार्रवाई की मांग उठाई है। कनाडा की अपराध नियंत्रण म
.
कनाडा में हाल के महीनों में हुई कई हत्याओं और फिरौती मांगने को लेकर भारत के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। वारदातों के बाद सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी लेने वाले इस गैंग का आतंक कनाडाई नेताओं को भी चिंतित कर रहा है। मांग उठ रही है कि इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए। भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद ये मांग तेज हो गई है।
मापदंड पूरे हुए तो आतंकी संगठन घोषित करने में नहीं होगी देरी
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी और अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। उनका मानना है कि इससे पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां मिलेंगी। जिससे संदिग्धों की व्यापक निगरानी, गैंग चलाने के लिए फंडिंग पर रोक, संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से गिरफ्तारी करने में भी मदद मिलेगी।
कनाडा की अपराध नियंत्रण मंत्री रूबी सहोता ने न्यूज एजेंसी अलजजीरा से कहा- सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और अगर समूह मानदंड पूरे करता है तो इसे इसे आतंकी संगठन घोषित करने में देर नहीं होगी।
कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर दो बार हुई फायरिंग
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट पर दो बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों बार की वारदात ने स्थानीय समुदाय और पुलिस को चौंका दिया है। प्रारंभिक जांच में इन हमलों के पीछे गैंग-आधारित गतिविधियों का संदेह जताया जा रहा है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम भी चर्चा में है। माना जा रहा है कि फायरिंग का उद्देश्य दहशत फैलाना या वसूली का दबाव बनाना हो सकता है।
हरजीत सिंह ढड्डा की हत्या ने बढ़ाई चिंता
14 मई 2025 को ब्रैम्पटन के 51 वर्षीय व्यापारी हरजीत सिंह ढड्डा की मिसीसॉगा स्थित ऑफिस के पार्किंग लॉट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रकिंग इंश्योरेंस के बड़े कारोबारी ढड्डा की कंपनियां टोरंटो से अल्बर्टा तक फैली थीं।
उनकी बेटी गुरलीन ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को जन्मदिन के दिन उन्हें एक फोन आया, जिसमें 5 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 3.61 करोड़ रुपए) की फिरौती मांगी गई। उन्होंने भुगतान से इनकार कर पुलिस को सूचित किया। कुछ समय तक वह घर से काम करते रहे, लेकिन ऑफिस लौटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई।
हत्या के कुछ घंटों बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ नामक दो अपराधियों ने फेसबुक पोस्ट में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए इस वारदात की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, लेकिन परिवार का कहना है कि असली साजिशकर्ता अब भी आज़ाद घूम रहे हैं।
कारोबारी हरजीत सिंह की कनाडा में हत्या कर दी गई थी।
जून में करवाई गई दो हत्याएं
हरजीत की हत्या के बाद, जून 2025 में दो और भारतीय मूल के व्यापारियों को निशाना बनाया गया। 12 जून को कनाडा के सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) के सतविंदर शर्मा की गोली मारकर हत्या हुई। जिम्मेदारी भारतीय मूल के गैंगस्टर जीवण फौजी ने ली, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा बताया जाता है।
20 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन के कारोबारी एमपी धनोआ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका जिम्मा भी गोदारा और बराड़ ने बिश्नोई गैंग के नाम से लिया। ये तीनों पीड़ित किसी राजनीतिक या खालिस्तानी गतिविधि से जुड़े नहीं थे, लेकिन घटनाएं साफ करती हैं कि गैंग का नेटवर्क दक्षिण एशियाई समुदाय को खासतौर पर टारगेट कर रहा है।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर।
भारत-कनाडा के तनाव में गैंग का नाम
2023 में सरे में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आया। कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने इस गैंग का इस्तेमाल अपने आलोचकों की टारगेट किलिंग के लिए किया। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि उसने बार-बार कनाडा से गैंग के सदस्यों के प्रत्यर्पण की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
सरे के वरिष्ठ व्यापारी पर हमला
सरे के 73 वर्षीय व्यापारी और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार को इस साल की शुरुआत में 2 मिलियन कनाडाई डॉलर (करीब 14.5 करोड़ रुपए) की फिरौती की धमकी मिली। 7 जून को उनकी संपत्तियों पर फायरिंग की गई और वीडियो भेजकर डराने की कोशिश हुई। कुमार का आरोप है कि पुलिस की प्रतिक्रिया बेहद धीमी है और उनकी जान को अब भी खतरा है।
देश विदेश में लॉरेंस के 700 से ज्यादा शूटर एक्टिव
पंजाब पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहते हुए भी 700 से अधिक शूटरों के जरिए हत्या, वसूली और धमकी का नेटवर्क चला रहा है। उसका सहयोगी गोल्डी बराड़ कनाडा से ऑपरेशन संभालने के आरोप में वांछित है। 2022 में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गैंग को कुख्याति मिली। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा भी इसी गैंग ने लिया।