Advertise here

dabboo malik on amaal malik anu malik controversy | अमाल के अनु पर आरोप पर डब्बू ने चुप्पी तोड़ी: कहा- उसे ये कहने की जरूरत नहीं थी, कोई किसी का कुछ नहीं छीनता

dabboo malik on amaal malik anu malik controversy | अमाल के अनु पर आरोप पर डब्बू ने चुप्पी तोड़ी: कहा- उसे ये कहने की जरूरत नहीं थी, कोई किसी का कुछ नहीं छीनता


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सिंगर अमाल मलिक ने अपने चाचा पर आरोप लगाए थे कि अनु मलिक उनके पिता डब्बू से फिल्में छीन लेते थे। इस पर अब डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है

दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में डब्बू मलिक ने कहा,

QuoteImage

इस बात में कोई दम नहीं है कि अनु जी ने मेरे खिलाफ काम किया या मेरी फिल्में छीन लीं। कॉम्पिटिशन तो होता है। एक आदमी जो उस लाइन का बड़ा से बड़ा आदमी भी है, वो अपनी काबिलियत और मुकाबले की भावना साबित करना चाहता है और किसी को क्या पता था कि एक दिन मैं भी फैमिली से एक और म्यूजिक डायरेक्टर बन जाएगा? मैं खुद इंडस्ट्री के लिए एक ‘गुगली’ था।

QuoteImage

डब्बू मलिक ने ये भी कहा कि परिवार में बातें होती हैं, कभी-कभी मां-बाप की कही बातें बच्चों के मन में भर जाती हैं और वो अपनी समझ से उन्हें एक कहानी बना लेते हैं।

डब्बू मलिक ने कहा,

QuoteImage

जब हम घर पर एक साथ बैठते हैं चाहे डाइनिंग टेबल पर हों, टीवी देख रहे हों या फिल्म तो कभी-कभी मां-बाप ऐसी बातें कह देते हैं, खासकर जब बच्चे छोटे होते हैं, जो जरूरी नहीं कि पूरी तरह सच हों। कई बार वो बातें काल्पनिक होती हैं या किसी पल की भावना में कही गई होती हैं जैसे, “उसने मेरे साथ ऐसा किया था” या “वो इंसान ऐसा है।” लेकिन बच्चे जब ये बातें सुनते हैं, तो वो उनके मन में गहराई से बस जाती हैं। आगे चलकर, 20 साल बाद, वे उन बातों को अपने हिसाब से प्रोसेस करते हैं और उन्होंने अपने मनगढंत कहानी बना ली होती है।

QuoteImage

डब्बू मलिक ने आगे कहा,

QuoteImage

जैसे अभी अमाल ने अनु भाई के बारे में जो बात कही उसकी कोई जरूरत नहीं थी। ये कहने की जरूरत नहीं थी कि उन्होंने मेरी पिक्चर छीन ली। कोई किसी से कुछ नहीं छीनता, ना कोई किसी को कोई बना सकता है, ना कोई किसी को बिगाड़ सकता है।

QuoteImage

डब्बू मलिक ने ये भी कहा कि साल 1999 में जब उन्होंने बतौर संगीतकार शुरुआत की थी, तब कुछ प्रोजेक्ट्स मिलने लगे और अच्छा म्यूजिक भी बनने लगा, लेकिन 2005-06 तक उन्हें यह एहसास हुआ कि वह उस लेवल की सफलता नहीं देख पा रहे, जिसकी उम्मीद थी। इसलिए उन्होंने करियर को लेकर कोई जबरदस्ती नहीं की।

वहीं, अपने बेटों अमाल और अरमान की सफलता को लेकर डब्बू ने कहा,

QuoteImage

जो सपना मैंने देखा था, जो संकल्प लिया था, वो बिल्कुल वैसे ही पूरे हुए। ‘हीरो’ सुपरहिट हुई, ‘एयर लिफ्ट’ का म्यूजिक सुपरहिट रहा, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सूरज डूबा है’ जैसे गाने हिट हुए। एक के बाद एक फिल्में, गाने, अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर… सब कुछ छह-सात सालों में मिल गया। ऐसा लगा जैसे किसी ने जादू की छड़ी घूमा दी हो।

QuoteImage

डब्बू मलिक ने आगे कहा,

QuoteImage

अपने बच्चों की सफलता को देखकर मुझे जो सुख, संतोष और आत्मसंतुष्टि मिली, उसने मेरी सारी पिछली असफलताओं को भुला दिया और उस दौर में भी, जब मेरे पास कुछ नहीं था, मैं कभी निराश नहीं हुआ। ना किसी को दोष दिया, ना किसी के खिलाफ बोला। वो मेरी फितरत ही नहीं है।

QuoteImage

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed