Advertise here

Dayaben aka Disha Vakani reached Asit Modi’s house | असित मोदी के घर पहुंचीं दयाबेन उर्फ दिशा वकानी: प्रोड्यूसर ने छुए पैर, रक्षाबंधन मनाया; 8 साल पहले छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो

Dayaben aka Disha Vakani reached Asit Modi’s house | असित मोदी के घर पहुंचीं दयाबेन उर्फ दिशा वकानी: प्रोड्यूसर ने छुए पैर, रक्षाबंधन मनाया; 8 साल पहले छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो


53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर देशभर में पॉपुलर हुईं दिशा वकानी ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर से मुलाकात की है। उन्होंने रक्षाबंधन के खास मौके पर असित मोदी के घर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी, जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उनके पैर छुए। इस खास मौके पर दिशा वकानी की बेटियां भी मौजूद रहीं।

प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए एक वीडियो शेयर कर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है, कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है, खून का नहीं, दिल का नाता होता है। दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।

शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा वकानी, असित मोदी और फिर उनकी पत्नी नीला को राखी बांधती हैं। इसके बाद असित और नीला, दिशा का आशीर्वाद लेते हैं।

एक नजर सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर-

8 साल पहले दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने छोड़ा था शो

बताते चलें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में प्रेग्नेंसी के चलते मैटरनिटी लीव ली थी। हालांकि इसके बाद वो वापस लौटी ही नहीं। असित मोदी ने उन्हें शो में लाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन ये मुमकिन नहीं हो सका। पिछले 8 साल से शो बिना लीड एक्ट्रेस के ही चल रहा है। कई बार खबरें रहीं कि मेकर्स शो में नई दयाबेन लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया है।

ये भी बता दें कि दिशा वकानी के असल भाई मयूर वकानी आज भी शो में उनके ऑनस्क्रीन भाई सुंदर के रोल में नजर आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed