बॉर्डर-2 के सेट पर दिलजीत दोसांझ।
बॉलीवुड में भारी विरोध के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला टीजर बनकर तैयार हो गया है। खास बात है कि इस टीजर को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट देते हुए अनुमति भी दे दी है। 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल का पहला टीजर 15 अगस
.
मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का पहला टीजर 1 मिनट 10 सेकेंड लंबा होगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने तय किया है कि टीजर को 15 अगस्त के दिन ही रिलीज किया जाएगा, ताकि फिल्म के देशभक्ति वाले जोश और भारत–पाकिस्तान के बैकग्राउंड को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
यह टीजर रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। साथ ही देशभर के मल्टीप्लेक्स में इसे बाकी फिल्मों के साथ भी जोड़ा जाएगा। टीजर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 26 जनवरी से पहले शुक्रवार 23 जनवरी 2026 की रखी गई है।
दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग अफसर शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल कर रहे हैं।
जानें क्या कुछ है इस टीजर में
सूत्रों के अनुसार, बॉर्डर 2 एक देशभक्ति फिल्म है। 15 अगस्त से बेहतर टीजर लॉन्च का दिन हो ही नहीं सकता। इस एक मिनट के वीडियो में फिल्म की कहानी, भारत-पाक एंगल और मेजर कुलदीप सिंह के किरदार की झलक मिलेगी। फिल्म की टीम ने सनी देओल के साथ एक अलग ऐलान वीडियो भी शूट किया है, जिसमें भारत–पाक तनाव और फिल्म के जज्बे को दिखाया जाएगा।
सरदार जी-3 विवाद के बाद दिलजीत का हुआ था विरोध
फिल्म के अहम कलाकार दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर विवादों में रहे। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के कारण भारत में इसकी रिलीज रोक दी गई। FWICE सहित कई संगठनों ने दिलजीत पर नाराजगी जताई और उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग की थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चला, कुछ सिंगर्स और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें “फेक सिंगर” तक कह दिया। वहीं, दिलजीत दोंसाझ के फैंस भी खुलकर सामने आए और इंडस्ट्री के इस फैसले का खुलकर विरोध किया। अंत में जीत दिलजीत दोसांझ के फैंस की हुई।
खुद पोस्ट डाल दिलजीत ने दिया जवाब
विवाद के बीच दिलजीत ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर कर अफवाहों को खत्म कर दिया। वीडियो में वे आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए और बैकग्राउंड में ‘के घर कब आओगे’ गाना बज रहा था। इस पोस्ट के बाद साफ हो गया कि वे फिल्म में बने रहेंगे। FWICE ने भी खास छूट दी कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की जाए, क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा पहले ही फिल्माया जा चुका था।
वायुसेना के इकलौते परमवीर चक्र विजेता के रोल में दिखेंगे दिलजीत
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी को लेकर मेकर्स फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं कर रहे, लेकिन इतना तय है कि यह 1997 की ‘बॉर्डर’ की तरह ही भारत–पाक जंग की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। लेकिन साफ है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग अफसर शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल कर रहे हैं। शहीद सेखों पंजाब में लुधियाना के छोटे से गांव इसेवाल के रहने वाले हैं। वह एयरफोर्स के इकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं।
1971 की भारत-पाक जंग में उन्होंने पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट को अकेले ही वापस खदेड़ दिया था। इनमें से 2 को उन्होंने मार भी गिराया। इसी दौरान वे शहीद हो गए थे।