Advertise here

Drunk TV director drives car over people | नशे में धुत TV डायरेक्टर ने लोगों पर चढ़ाई कार: एक की मौत और 6 घायल, गुस्साई भीड़ ने डायरेक्टर और उनकी महिला दोस्त को पीटा

Drunk TV director drives car over people | नशे में धुत TV डायरेक्टर ने लोगों पर चढ़ाई कार: एक की मौत और 6 घायल, गुस्साई भीड़ ने डायरेक्टर और उनकी महिला दोस्त को पीटा


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता के ठाकुरपुर बाजार में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक बंगाली फिल्म डायरेक्टर ने अपनी कार से राह चल रहे लोगों को कुचला दिया है। इस घटना में एक की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ विक्टो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही सिद्धांत और उनके साथ गाड़ी में मौजूद एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को भीड़ से सुरक्षित बचाया।

मरने वाले शख्स की पहचान अमीनुर रहमान के रूप में हुई है। वो कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में झाडू लगाने के अलावा राजनीति में भी शामिल था। उसकी पहचान CPIM नेता की भी थी। वहीं, घायलों में दो को CMRI अस्पताल और 4 को कस्तूरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सभी घायल गंभीर रूप से घायल हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर और महिला प्रोड्यूसर श्रिया बसु अपने डेली सोप की सफलता का जश्न मना रहे थे। दोनों ने कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में आधी रात तक पार्टी की। फिर नशे की हालत में दोनों शहर में घूमने लगे। सुबह साढ़े नौ बजे नशे में धुत सिद्धांत ने डायमंड हार्बर रोड़ पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी।

पुलिस का कहना है कि दोनों नशे में इतने ज्यादा धुत थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। श्रिया की हालात नशे की वजह से इतनी खराब थी कि पुलिस जब उन्हें गाड़ी में बिठा रही थी तो वो सड़क पर ही गिर पड़ीं। पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर के साथ कार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही, गाड़ी से भी शराब की चार बोतलें बरामद कीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed