एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर बच्चो की गणवेश की राशि हेतु की जाने वाली कार्यवाही।एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर बच्चो की छात्रवृत्ति प्रोफाईल अपडेट करना और लॉक करना। education 3.0 profile updaton
- सबसे पहले प्रधान पाठक को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर लॉगइन करें।
- स्टूडेंट डायरेक्टरी पर क्लिक करें।
- प्रोफाईल अपडेशन पर क्लिक करे।
- प्रोफाईल अपडेशन पर कक्षा का चयन कर अपडेशन इन्फारमेशन में एडिट पर क्लिक करें।
जिसमें बच्चो की समस्त जानकारी दर्ज करते हुये बच्चे की फोटो एवं जाति प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड करते हुये सवे करें।
3. प्रोफाईल अपडेट के बाद चेक बाक्स पर क्लिक कर सेव पर क्लिक करे।
एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर बच्चो की प्रोफाइल लॉक के बाद गणवेश हेतु राशि स्वीकृत करना। ganvesh amount sancation
- इसके लिए आपको स्कीम मेनेजमेंट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लाइक्ली इलिजीबल स्टूडेंट लिस्ट पर क्लिक कर सर्च पर क्लिक करे सभी बच्चो की सूची दिखाई देगी जिसमें आपको जिस बच्चो की प्रोफाईल लॉक कर दी एवं खाता दर्ज कर दिया उसके आगे चेक बाक्स आपॅशन दिखेगा। चेक बाक्स पर क्लिक कर नीचे लॉक एवं फारवर्ड टू बीआसीसी फार वेरिफकेशन पर क्लिक करे इसके बाद बीआरसी लेवल से स्वीकृत की कार्यवाही होगी।