वीडियो में जिस शख्स को दिखाया गया है, उसके चेहरे की बनावट काफी हद तक एलन मस्क से मिलती-जुलती है। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा शुरू हो गई। दिलचस्प बात यह है कि इस X पोस्ट के रिप्लाई में एक अन्य यूजर ने अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समान दिखाई देने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में जो शख्स है, वो काफी हद तक ट्रंप से मिलता-जुलता है। यह वीडियो भी पाकिस्तान का बताया गया है। शख्स का कुल्फी का ठेला और वह कुल्फी बेचता नजर आ रहा है। यह शख्स गाना गाकर कुल्फी बेच रहा है। वीडियो में टेक्स्ट ओवरले पढ़ता है, “डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में नई जिंदगी शुरू कर ली है।”
इससे पहले, जनवरी में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाकिस्तान में बनी एक लोकल गाड़ी को Tesla Cybertruck के डिजाइन के साथ मॉडिफाई किया गया था। इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था।
Tesla ने 2023 में Cybertruck को अमेरिका में लॉन्च किया था। इसका कुल आउटपुट इसके बीस्ट मोड को एक्टिवेट करने पर 845 hp का है। कंपनी ने बताया है कि यह 6.5 सेकेंड में 60 mph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी क्षमता 6,500 किलोग्राम तक कार्गो को ले जाने की है। सायबरट्रक की फुल चार्ज में रेंज वेरिएंट के आधार पर 550 किलोमीटर से 720 किलोमीटर की है।