DhakaTribune के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने Elon Musk की SpaceX के प्रोजेक्ट Starlink को देश में इंटरनेट सर्विस देने की इजाजत दे दी है। इस लाइसेंस को निवेश और विकास से जुड़ी सरकारी संस्था BIDA (बांग्लादेश निवेश विकास प्राधिकरण) ने अप्रूव किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश अपने डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करना चाहता है, खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में। पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क जहां नहीं पहुंच पाता, वहां Starlink के सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम से तेज और किफायती इंटरनेट मिल सकेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink सर्विस को बांग्लादेश में लॉन्च होने में अब करीब तीन महीने लग सकते हैं। फरवरी में ही एलन मस्क और बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बीच Starlink के संभावित रोलआउट को लेकर बातचीत हुई थी। अब अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी देश में अपनी टीम सेटअप करने और तकनीकी तैयारियों में जुट गई है।
बांग्लादेश के लिए यह फैसला गेमचेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि वहां के कई दूरस्थ इलाके अभी भी डिजिटल रूप से कनेक्ट नहीं हो पाए हैं। Starlink आने से शिक्षा, टेलीमेडिसिन, ई-कॉमर्स और सरकारी सेवाओं तक पहुंच में बड़ा बदलाव आ सकता है।
Starlink को अभी भारत में अप्रूवल का इंतजार है। हालांकि, भारत से दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ हुई डील के बाद अप्रूवल के जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस डील के तहत Starlink जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाना शुरू कर सकती है।
कुछ महीनों पहले Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पड़ोसी देश भूटान में भी उपलब्ध कराया गया था। भूटान में कंपनी 5 तरह के प्लान देती है।