Emraan Hashmi Birthday Interesting Facts | Aishwarya Rai Deepika Padukone | इमरान हाशमी @46, ऐश्वर्या को प्लास्टिक बताया: दीपिका पादुकोण के साथ इंटिमेट सीन करना चाहते थे, आलोचना हुई तो बोले- मजाक में कही थी बात

Emraan Hashmi Birthday Interesting Facts | Aishwarya Rai Deepika Padukone | इमरान हाशमी @46, ऐश्वर्या को प्लास्टिक बताया: दीपिका पादुकोण के साथ इंटिमेट सीन करना चाहते थे, आलोचना हुई तो बोले- मजाक में कही थी बात


17 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

एक्टर इमरान हाशमी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ विवादित बयानों को भी लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इमरान बॉलीवुड की कई सेलिब्रेटी के बारे में विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे।

उनके बयानों को लेकर काफी आलोचना हुई थी। इस पर इमरान ने एक इंटरव्यू में सफाई देते हुए कहा था कि वो सब बस एक मजाक था। सारी बातें शो में मजाक-मजाक में कही गई थीं। उन्होंने रैपिड फायर राउंड में हैंपर जीतने के लिए जल्दबाजी में ऐसे जवाब दिए थे।

आज इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से और विवादित बयानों के बारे में…

रणबीर कपूर को ‘लेडीज मैन’ बताया

एक्टर इमरान हाशमी ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में इंडस्ट्री के कई पर सेलिब्रेटी के बारे में अपनी बेबाक राय रखी। जिसको लेकर बाद में काफी विवाद हुआ था। इस शो में इमरान ने रणबीर कपूर को लेकर विवादित बयान में कहा था – अब ‘लेडीज मैन’ वाला खेल खेलना बंद करें। इतना ही नहीं, उन्होंने कैटरीना कैफ को सुझाव दिया था कि वे रणबीर कपूर को छोड़ दें।

ऐश्वर्या राय बच्चन को प्लास्टिक बताया था

इमरान हाशमी ने जब ऐश्वर्या राय बच्चन को प्लास्टिक बताया था, उसे लेकर खूब बवाल मचा था। करण जौहर ने ‘रैपिड फायर राउंड’ में इमरान हाशमी से पूछा था कि ‘प्लास्टिक’ शब्द सुनकर उनके दिमाग में किस एक्टर या एक्ट्रेस का नाम आता है। इस पर इमरान हाशमी ने तुरंत ऐश्वर्या राय का नाम लिया था।

इस पर ऐश्वर्या खासी नाराज हुई थीं। बाद में इमरान ने अपने इस बयान पर ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी। उनका कहना था कि वह रैपिड फायर राउंड जीतना चाहते थे, इसलिए जल्दबाजी में उन्होंने ऐश्वर्या का नाम ले लिया था।

ऐश्वर्या और करीना को चुराने की बात कही

इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को सिर्फ प्लास्टिक ही नहीं बताया था, बल्कि उनको चुराने की भी बात कह दी थी। करण जौहर ने जब उनसे पूछा था कि वह अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान से क्या चुराना चाहेंगे? इसके जवाब में इमरान हाशमी ने कहा था कि वह इनकी बीवियों यानी ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर खान को चुरा लेंगे।

मल्लिका को बताया था बैड किसर

इमरान हाशमी ने अपनी को-एक्टर मल्लिका शेरावत को ‘बैड किसर’ बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘मर्डर’ में मल्लिका के साथ किसिंग सीन करना अच्छा नहीं लगा था। इस बयान के बाद मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। माना जाता था कि इसके बाद से ही इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फिर ये दोनों कभी भी एक साथ नजर नहीं आए।

हालांकि पिछले साल प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी की शादी के रिसेप्शन में इमरान और मल्लिका का रियूनियन हुआ। इस मुलाकात से दोनों के बीच सारे मनमुटाव खत्म हो गए। इमरान ने दोबारा मल्लिका के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

दीपिका पादुकोण के साथ इंटिमेट सीन करना चाहते हैं

‘मर्डर 2’ में इमरान हाशमी ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सबसे यादगार सीन का जिक्र करते हुए इमरान हाशमी ने जैकलीन के साथ किसिंग सीन को बताया था। इसके बाद करण जौहर ने जब इमरान से पूछा कि बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसके साथ उन्होंने काम नहीं किया है और वह उनके साथ इंटिमेट सीन करना चाहते हैं तो इमरान ने बिना देर किए दीपिका पादुकोण का नाम लिया था।

महेश भट्ट को कहा कि मेरी हिट फिल्मों से बड़ा घर खरीदा

इमरान हाशमी को उनके मामा महेश भट्ट ही फिल्मों में लेकर आए। इमरान ने अपने करियर में सबसे ज्यादा महेश भट्ट की फिल्में की हैं। इमरान ने महेश भट्ट को कहा था कि उनकी हिट फिल्मों की वजह से भट्ट साहब ने बड़ा घर खरीदा है।

इमरान के इस बयान से महेश भट्ट नाराज हो गए थे। इससे पहले महेश भट्ट और इमरान के बीच अनबन फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की शूटिंग से पहले ही शुरू हो गई थी।

महेश भट्ट ने फिल्म करने से मना किया था

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इमरान हाशमी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी ने शोएब खान का किरदार निभाया था। इमरान का यह किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित था।

महेश भट्ट ने इमरान को इस तरह का नकारात्मक किरदार निभाने से मना किया था। उन्हें फिल्म की कहानी को लेकर चिंता थी, जिससे उन्हें इमरान के करियर पर गलत प्रभाव पड़ने का डर था।

महेश भट्ट ने इमरान से कहा था कि अगर यह किरदार करोगे, तो करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि एक्टर ने इसके बावजूद वह किरदार निभाया और वह एक यादगार भूमिका बन गई।

इमरान पर महेश भट्ट ने डेट्स ना देने का आरोप लगाया

बताया जाता है कि ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के दौरान उपजे विवाद की वजह से महेश भट्ट की फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ पर असर पड़ा था। जब महेश भट्ट, इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ बना रहे थे, तब दोनों के बीच का विवाद सार्वजनिक तौर पर सामने आ गया था। महेश भट्ट की ‘मिस्टर एक्स’ के दौरान इमरान हाशमी ‘राजा नटवरलाल’ की शूटिंग भी कर रहे थे।

महेश भट्ट का कहना था कि इमरान उनकी फिल्म को ज्यादा वक्त नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। वहीं, इसी दौरान महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को लेकर ये भी कह दिया था कि उन्होंने ही इमरान को बॉलीवुड में स्थापित किया है और वो उन्हें ही वक्त नहीं दे रहे हैं।

इमरान ने कंगना रनोट पर साधा था निशाना

इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म मुद्दे पर कंगना रनोट पर निशाना साधा था। दरअसल, ‘कोविड और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ गई थी। कंगना नेपोटिज्म को लेकर हमेशा से मुखर रही हैं और आउटसाइडर्स के लिए आवाज उठाती रही हैं। इमरान ने कंगना के नेपोटिज्म के दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

इमरान ने कहा था- मैं कंगना को काफी पसंद करता हूं। एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक अच्छी इंसान भी हैं। इंडस्ट्री में शायद उसका एक्सपीरियंस अच्छा ना रहा हो। मैंने उसके साथ एक हिट फिल्म ‘गैंगस्टर’ दी है। उस फिल्म में मुझे एक विलेन का किरदार मिला था, लेकिन कंगना लीड रोल में थीं।

वह फिल्म पूरी तरह से वुमन सेंट्रिक थी। जबकि कंगना उस वक्त इंडस्ट्री में नई आई थीं। ऐसे में मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये नेपोटिज्म वाला मुद्दा क्यों आया?

इमरान को अमीषा पटेल ने फिल्म से निकलवा दिया था

इमरान हाशमी का ताल्लुक भले ही फिल्मी परिवार से है, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ‘फुटपाथ’ से पहले इमरान 2001 में फिल्म ‘ये जिंदगी का सफर’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। दरअसल, इस फिल्म के लिए अमीषा पटेल को फाइनल किया जा चुका था।

उस समय अमीषा ‘कहो ना प्यार है’ की सक्सेस के बाद काफी मशहूर हो चुकी थीं और उसी साल उनकी सनी देओल के साथ ‘गदर’ रिलीज होने वाली थी। अमीषा ने इमरान के साथ फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

अमीषा चाहती थीं कि इमरान की भूमिका के लिए किसी अनुभवी एक्टर को लिया जाए। फिर इमरान की जगह फिल्म में जिम्मी शेरगिल को कास्ट किया गया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई।

बिपाशा बसु ने इमरान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था

बिपाशा बसु ने फिल्म ‘फुटपाथ’ में इमरान हाशमी की बहन का किरदार निभाया था। जब ‘मर्डर 2’ में इमरान के साथ बिपाशा को साइन करने की बात आई, उस वक्त बिपाशा ने इमरान को खुद से कम आंकते हुए फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

बाद में महेश भट्ट चाहते थे कि याना गुप्ता पर फिल्माया गीत बिपाशा बसु करें, पर इस बात पर भी बिपाशा राजी नहीं हुईं, जिससे इमरान को काफी बुरा लगा था। इस फिल्म में फिर बिपाशा की जगह जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट किया गया। बाद में बिपाशा बसु ने फिल्म ‘राज 3’ में इमरान हाशमी के साथ काम किया था।

******************************************************

बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें..

रानी मुखर्जी @47, आर्थिक तंगी में एक्टिंग चुनी:हाइट और आवाज का मजाक उड़ाया गया, गोविंदा ने इनकी वजह से घर छोड़ा, अभिषेक से टूटा रिश्ता

कभी अपनी कद-काठी तो कभी आवाज को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहीं रानी मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में वह मुकाम हासिल किया है, जो किसी भी क्षेत्र में साधारण सी दिखने वाली लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। फिल्मी परिवार में जन्म लेने के बाद भी रानी मुखर्जी के लिए यह सफर आसान नहीं था। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *