Google Pixel 9a का रियल लाइफ वीडियो लॉन्च से पहले लीक हो गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि फोन 19 मार्च को ग्लोबल मार्केट में रिलीज किया जा सकता है। इसके एक दिन बाद कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। YouTube पर फोन का हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया गया है। यू-ट्यूबर Alexis Garza के चैनल पर यह वीडियो दिखाया गया है जिसे Reinosa, Spain की ओर से शेयर किया बताया जाता है। इसमें फोन का डिजाइन साफ पता चलता है। कंपनी ने फोन में रियर और साइड्स में फ्लैट डिजाइन दिया है।
Google Pixel 9a का यहां पर Obsidian (Black) वेरिएंट नजर आ रहा है। फोन में कैमरा बम्प बहुत कम नजर आ रहा है जो कि आजकल के बड़े कैमरा बम्प वाले स्मार्टफोन्स में एक दुर्लभ डिजाइन फीचर बनता जा रहा है। फोन का डिजाइन यूजर्स को आकर्षिक कर सकता है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 6.3 इंच का OLED पैनल देखने को मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसका मेन लेंस 48MP का होगा। साथ में अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है। इसमें 13MP का लेंस दिया जा सकता है। फोन में Tensor G4 चिपसेट देखने को मिलेगा। हाल ही में फोन के कुछ रेंडर्स भी लीक हुए हैं जो ब्लैक, पिंक, गोल्ड और हल्के लैवेंडर शेड्स में दिखाई देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें Obsidian, Peony, Porcelain और Iris नाम से पेश कर सकती है। डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट दिखाई देता है। चारों ओर बेजल्स एक समान रखे गए हैं। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन प्रतीत होते हैं। जल्द ही इस फोन का अधिकारिक लॉन्च कंपनी घोषित कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।