13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिंदास और बेबाक गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में बताया है कि उनकी मां पढ़ाई के लिए काफी स्ट्रिक्ट थीं। लेकिन एक बार जब उन्होंने स्कूल में फेल होने की बात कही तो मां ने तवा गर्म कर उनका चेहरा जला दिया था। सुनीता ने ये भी बताया कि एक बार पढ़ाई करने से बचने के लिए उन्होंने बहन की जांघ काट दी थी।
सुनीता आहूजा ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं फेल हो गई थी, 8वीं में थी। मेरा अफेयर भी शुरू हो गया था गोविंदा से। मम्मी को मैंने कहा कि मैं पास हो गई हूं। मम्मी ने पता है क्या किया, तवा गर्म कर मुझे यहां (चेहरे पर) जला दिया कि तुमने झूठ क्यों बोला। मेरी मम्मी बहुत स्ट्रिक्ट थीं कि पढ़ाई करना है। मुझे तो बुक खोलो तो ही इतनी नींद आती थी।’
बातचीत में सुनीता ने बहन को मारने की भी बात कही। उन्होंने कहा, ‘डैडी के कोलकाता में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर थे। मम्मी, डैडी के साथ ट्रेवल करती थीं। वो बड़े भाई-बहनों से बोलकर जाती थीं कि सुनीता को पढ़ाना। मेरे भाई-बहन पढ़ाई में अच्छे थे, लेकिन मैं उस समय बेवकूफ थी। बेवकूफ थी तो क्या हो गया, अभी तो मेरा दिमाग चलता है। तो मेरी सिस्टर मुझे पढ़ा रही थी, मुझे इतना गुस्सा आ रहा था कि मैंने ब्लेड लिया और अपनी बहन की जांघें काट दी।’
बताते चलें कि सुनीता आहूजा 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हुआ करते थे। उन्होंने 1987 में गोविंदा से सीक्रेट वेडिंग की थी। उस समय गोविंदा नए-नए इंडस्ट्री में आए थे, जिस वजह से उन्होंने शादी की बात सालों तक छिपाकर रखी थी। इस शादी से कपल को दो बच्चे हैं।