मुंबई2 घंटे पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक

हंसिका मोटवानी 2003 की फिल्म कोई मिल गया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी को जितनी बड़ी सफलता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मिली। उतनी सफलता बॉलीवुड में नहीं मिली। साउथ में हंसिका की तुलना 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस खुशबू से की जाती है। खुशबू की तरह हंसिका के फैन साउथ में उनका मंदिर बनवाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि फैन उनकी तुलना किसी देवी से करें।
सक्सेस के साथ-साथ हंसिका विवादों में भी खूब रहीं। लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में जब उनकी फिल्म ‘आप का सुरूर’ रिलीज हुई तब आरोप लगाया गया कि मां की मदद से बड़ा दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिए।
इतना ही नहीं, बेस्ट फ्रेंड की शादी तुड़वा कर उसके पति से खुद शादी करने के आरोप लगे। अब दावा किया जा रहा है कि शादी के तीन साल के बाद हंसिका अपने पति सोहेल कथूरिया से तलाक लेने जा रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया।
आज हंसिका मोटवानी के 34वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ और खास बातें…
हंसिका मोटवानी की गिनती साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस में होती है।
मां ने अकेले ही परवरिश की
हंसिका मोटवानी का जन्म मुंबई में 9 अगस्त 1991 को एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रदीप मोटवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Hayasa के सीईओ और को-फाउंडर हैं। मां मोना मोटवानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर हैं। 2004 में हंसिका के पेरेंट्स का तलाक हो गया था।
मां ने अकेले ही हंसिका और उनके भाई प्रशांत मोटवानी की परवरिश की। हंसिका ने मुंबई के सांताक्रूज स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और इंटरनेशनल करिकुलम स्कूल से पढ़ाई पूरी की।
जूही चावला ने एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी
हंसिका की मां मोना मोटवानी कई सेलिब्रिटीज का ट्रीटमेंट किया करती थीं। उनके क्लिनिक में स्टार्स का आना-जाना लगा रहता था। एक्ट्रेस जूही चावला भी मोना मोटवानी की कस्टमर थीं। एक बार जब जूही चावला, मोना के क्लिनिक पर पहुंची तो हंसिका भी वहां मौजूद थीं। जूही ने हंसिका की एक्टिंग को पहचाना और मोना से कहा कि वो हंसिका को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मोटिवेट करें।
गोविंदा और जूही की फिल्म से करने वाली थीं डेब्यू
उसी समय प्रोड्यूसर हरीश शेट्टी एक फिल्म ‘याहू’ गोविंदा और जूही चावला को लेकर बना रहे थे। उस फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भी जरूरत थी। जिसके लिए जूही ने डायरेक्टर संजय छैल को हंसिका का नाम सजेस्ट किया था।
हंसिका को कास्ट भी कर लिया गया, लेकिन किसी कारण से ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई। हालांकि, जब हंसिका लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने लगीं, तब फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ में गोविंदा की हीरोइन बनके आईं।
सीरियल और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया
हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ से की थी। इस शो में हंसिका ने ‘करुणा’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘सोनपरी’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘हम दो हैं ना’ जैसे कई शो किए।
अनुपम खेर की फिल्म ‘आबरा का डाबरा’, मनोज बाजपेयी की ‘जागो’, तब्बू की फिल्म ‘हवा’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी हंसिका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं।
‘कोई मिल गया’ में हंसिका ने ऋतिक रोशन की दोस्त प्रिया शर्मा का किरदार निभाया था। उस समय वो 11 साल की थीं।
15 साल की उम्र में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया
15 साल की उम्र में हंसिका मोटवानी ने साउथ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरु’ से साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया। 12 जनवरी 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म में हंसिका ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर किया था। यह फिल्म सुपर हिट रही और इस फिल्म के लिए हंसिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
इसके बाद हंसिका ने साउथ में कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया, जिनमें जूनियर एनटीआर के साथ ‘कांत्री’, धनुष के साथ ‘मपिल्लई’, जयम रवि के साथ ‘एंजेयुम कधल’, थलापति विजय के साथ ‘वेलायुधम’, सिद्धार्थ के साथ ‘थेया वेलाई सेय्यनम कुमारु,’ सूर्या के साथ ‘सिंघम 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
बॉलीवुड में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर हिमेश रेशमिया के साथ डेब्यू
हंसिका मोटवानी बॉलीवुड में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर सिंगर- कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘आप का सुरूर’ में नजर आईं। एक्टर के तौर पर हिमेश ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था। हिंदी पट्टी के दर्शकों ने ‘कोई मिल गया’ (2003) के बाद जब हंसिका को ‘आप का सुरूर’(2007) में देखा तो हैरान रह गए। सवाल यह उठने लगे कि 4 साल के अंतराल में Child आर्टिस्ट इतनी Mature कैसे दिख सकती है।
जब ‘आप का सुरूर’ रिलीज हुई, उस समय हंसिका 16 साल की थीं।
मां पर लगे हार्मोनल इंजेक्शन देने के आरोप
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका मोटवानी की मां पर यह आरोप लगा कि उन्होंने हंसिका को यंग दिखाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लगाए थे। हंसिका की मां डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। इसलिए ये अफवाहें आग की तरह फैल गईं कि हंसिका ने मां की मदद से बड़ा दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिए। इस बात के लिए हंसिका को बहुत ट्रोल किया गया।
हार्मोनल इंजेक्शन के विवाद पर हंसिका का रिएक्शन
इसी खबर के अनुसार हार्मोनल इंजेक्शन के विवाद पर हंसिका मोटवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था- जब आप एक स्टार होते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। जब मेरी उम्र 21 साल की थी तो लोगों ने मेरे बारे में गलत बातें छापनी शुरू कर दीं।
हंसिका अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं।
मां ने कहा था कि हमारी बेटियां 12-16 के बीच बड़ी हो जाती हैं
जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार हंसिका मोटवानी की मां ने कहा था- अगर यह सच होता तो मैं टाटा, बिड़ला से भी ज्यादा अमीर हो चुकी होती। जो लोग ऐसी चीजें लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती। हम लोग पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हमारी बेटियां 12-16 साल की उम्र के बीच बड़ी हो जाती हैं।
सहेली का घर तोड़ने का आरोप
हार्मोनल इंजेक्शन के आरोप के साथ हंसिका मोटवानी अपनी शादी को लेकर भी विवादों में रही हैं। एक्ट्रेस पर अपनी सहेली का घर तोड़ने का आरोप लगा था। हंसिका ने अपनी दोस्त रिंकी बजाज के पति सोहेल कथूरिया से शादी की थी।
रिंकी बजाज और सोहेल की शादी 2016 में हुई थी, जिसमें हंसिका भी शामिल हुई थीं। जैसे ही हंसिका ने सोहेल के साथ शादी का ऐलान किया तो लोग उन पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने दोस्त का घर तोड़ दिया और पति चुरा लिया। इस पर वो खूब ट्रोल की गई थीं। इस विवाद पर हंसिका और सोहेल ने रिएक्शन दिया था।
घर तोड़ने के आरोप पर हंसिका क्या बोली थीं?
सोहेल ने कहा था कि हंसिका मोटवानी की वजह से उनका घर नहीं टूटा था। पहली पत्नी रिंकी से शादी टूटने के बाद हंसिका के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। वहीं, इस बारे में हंसिका ने कहा था कि लोग उन पर इसलिए आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वो उन्हें पहले से जानती थीं और एक पब्लिक फिगर हैं। लोगों के लिए उन्हें विलेन बनाना बहुत आसान है।
हंसिका और सोहेल की शादी का हर फंक्शन बहुत ज्यादा ग्रैंड था।
पेरिस में प्रपोज, जयपुर में शादी
टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने 2021 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। एक साल बाद 2022 में सोहेल कथूरिया ने आइफिल टावर के आगे हंसिका को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस प्रपोजल के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया था। बहरहाल, हंसिका और सोहेल ने दिसंबर 2022 में जयपुर स्थित मुंडोता किले और महल में धूमधाम से शादी की थी। इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
शादी के फंक्शन को रियलिटी शो में बदल दिया
हंसिका और सोहेल की शादी का हर फंक्शन बहुत ज्यादा ग्रैंड था। शादी खूब चर्चा में रही, जिसके बाद हंसिका ने अपनी ही शादी को रियलिटी शो में बदल दिया और उसका नाम दिया ‘ लव शादी ड्रामा’। हंसिका की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
क्या हंसिका-सोहेल होंगे अलग?
काफी समय से ऐसी चर्चा है कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के रिश्ते में दरार आ चुकी है। जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि हंसिका और सोहेल अलग-अलग घर में रह रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया।
हंसिका ने दी डिवोर्स की खबरों को हवा
हाल ही में इंस्टाग्राम पर हंसिका मोटवानी ने शादी की सभी तस्वीरों को हटा दिया। सिर्फ यही नहीं, पति सोहेल कथूरिया संग सभी फोटोज और वीडियो को भी एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया। बस फिर यही देखकर लोगों को यकीन हो गया है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
खुशबू से की जाती है हंसिका की तुलना
बहरहाल, हंसिका मोटवानी को जितनी सफलता साउथ इंडस्ट्री में मिली, उतनी बॉलीवुड में नहीं मिली। अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, धनुष, जयम रवि, थलापति विजय, सिद्धार्थ और सूर्या जैसे साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हंसिका मोटवानी की तुलना 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री खुशबू से की जाती है। हंसिका की तरह खुशबू ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार बनीं।
साउथ में हंसिका के फैंस उनका मंदिर बनवाना चाहते थे
हंसिका मोटवानी को साउथ में उनके फैंस प्यार से छोटी खुशबू कहते हैं। हंसिका के फैंस खुशबू की तरह उनका भी एक मंदिर बनवाना चाहते थे। टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका मोटवानी के कुछ प्रशंसकों ने उनके लिए एक मंदिर बनवाने की योजना बनाई थी।
टाइम्स की ही रिपोर्ट के अनुसार 2012 में हंसिका मोटवानी के कुछ प्रशंसकों ने मदुरै के पास उनके लिए एक मंदिर बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हंसिका मोटवानी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह नहीं चाहतीं कि उनके प्रशंसक उनकी तुलना किसी देवी से करें। एक्ट्रेस ने प्रशंसकों को अपना फैसला वापस लेने की सलाह दी थी।
हंसिका को समाज सेवा करना पसंद है
हंसिका मोटवानी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और आर्थिक मदद भी करती हैं। एक्ट्रेस 25 वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने वाले कार्यक्रमों में हंसिका अक्सर भाग लेती रहती हैं।
अहिंसा में विश्वास रखती हैं हंसिका
हंसिका मोटवानी ने साउथ की फिल्मों में ज्यादातर रोमांटिक किरदार ही निभाए हैं। आमतौर वह एक्शन सीन से दूर रहती हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि एक्ट्रेस अहिंसा में विश्वास रखती हैं। वह भगवान बुद्ध की सच्ची अनुयायी हैं और रोज ध्यान करती हैं।
———————————————————————————
बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..
काजोल @51, फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं:अजय देवगन से शादी के खिलाफ थे पिता, मिसकैरेज से सदमे में रहीं; 2011 में मिला पद्मश्री
बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल आज 51 साल की हो गई हैं। वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां तनुजा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, जबकि उनके पिता शोमू मुखर्जी एक निर्माता-निर्देशक थे। पूरी खबर पढ़ें ….