रेसलर पूजा ढांडा और बिजनेसमैन अभिषेक बूरा ने एक दूसरे को रिंग पहनाई।
हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा ने बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई कर ली है। गुरुवार को हिसार में तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाईं। इससे पहले पूजा और अभिषेक ने फोटोशूट भी कराया। 13 नवंबर को इसी पैलेस में इनकी शादी
.
पूजा अरेंज मैरिज कर रही हैं। उनके पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया है। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म (रिश्ता पक्का) हुई थी। पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं।
पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था।
इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की सगाई के PHOTOS…
स्टेज पर रेसलर पूजा का वेलकम करते अभिषेक बूरा।
स्टेज पर मौजूद पूजा ढांडा और अभिषेक बूरा।
स्टेज पर जाने से पहले फोटोशूट कराते पूजा और अभिषेक।
पैलेस की मेन हॉल में एंट्री पर पूजा और अभिषेक की तस्वीर लगाई गई।
पैलेस में सगाई में शामिल होने पहुंचे दोनों पक्षों के रिश्तेदार।
रेसलर पूजा ढांडा की पूरी कहानी पढ़ें…
- जूडो से की शुरुआत बाद में कुश्ती में आई: हिसार जिले के गांव बुडाना की रहने वाली पूजा शुरुआती दिनों में अपने पिता अजमेर ढांडा के साथ दौड़ने जाया करतीं थीं। वहीं से खेल को लेकर इनमें रुचि बढ़ती गई। आगे चलकर इन्होंने खेल को ही अपना करियर बनाया। पूजा ढांडा ने जूडो से अपने खेल जीवन की शुरुआत की। जूडो में पूजा ने नेशनल लेवल पर कई मेडल अपने नाम किए। साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी 3 मेडल हासिल किए हैं।
- रेसलर बिश्नोई ने जूडो छोड़ रेसलिंग करने के लिए कहा: 2009 एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से पूजा की मुलाकात हुई। कृपा शंकर ने पूजा को जूडो के बजाय कुश्ती करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद 2010 यूथ ओलिंपिक गेम्स के 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए पूजा ने सिल्वर मेडल जीता।
पूजा ढांडा हिसार में खिलाड़ियों को रेसलिंग की ट्रेनिंग देती हैं।
- ओलिंपिक मेडलिस्ट को दो बार हराया: पूजा ने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को 2 बार पटखनी दी थी। 2018 में प्रो रेसलिंग लीग में पूजा ढांडा ने पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हेलन को 2 हफ्तों में दो बार मात दी। इसके बाद हेलन पूजा की फैन हो गई थीं। पूजा ने बताया कि हारने के बाद हेलन ने कहा था “मैं तुम्हारी फैन बन गई हूं। यह सुनकर मैं आसमान में उड़ने लगी थी। मैंने हमेशा हेलन से प्रेरणा ली है और उनको दो बार हराना मतलब अपना सपना पूरा करना था।”
- दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया: पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।
- कॉमनवेल्थ में जीते 2 गोल्ड मेडल जीते: पूजा ने 2013 और 2017 में साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते। 2014 एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मिला। 2016 में इंजरी के कारण रियो ओलिंपिक मिस किया। इंजरी को ठीक करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। रिहैब के बाद भी पूजा ढांडा मैट पर जाकर वह सब करने के योग्य नहीं हुईं थी, जिनके लिए उन्हें जाना जाता था।
पूजा को आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था।
- इंजरी के कारण सफर आसान नहीं रहा: इसके बाद साल 2016 में ही दोबारा चोट उभर आई और इलाज किया गया। सर्जरी के बाद पूजा ढांडा का सफर आसान नहीं रहा। 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप से वह बाहर हो गई थीं। इसके बाद 2017 में ही पूजा ने इंजरी को पीछे छोड़ा और नेशनल चैंपियन बनीं। 2019 में भारत सरकार ने पूजा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।